होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sky Gold Bonus Shares: स्काई गोल्ड देगी 1 शेयर पर 9 FREE Bonus Shares, 3 साल में दिया 4789% रिटर्न

Sky Gold Bonus Shares: स्काई गोल्ड ने 26 नवंबर को ऐलान किया कि कंपनी 9:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर फ्री 9 बोनस शेयर जारी दिए जाएंगे।

Sky Gold Bonus SharesSky Gold Bonus SharesSky Gold Bonus Shares

बोनस शेयर देगी स्काई गोल्ड

मुख्य बातें
  • बोनस शेयर देगी स्काई गोल्ड
  • 1 पर 9 बोनस शेयर मिलेंगे
  • रिकॉर्ड डेट है 16 दिसंबर

Sky Gold Bonus Shares: मल्टीबैगर जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी स्काई गोल्ड ने बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि स्मॉल कैप स्टॉक के शेयरों में एक और तीन साल में क्रमशः 290.14 प्रतिशत और 4789 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2008 में शुरू हुई स्काई गोल्ड लिमिटेड (एसजीएल) एक ज्वैलरी कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह कंपनी 18 और 22 कैरेट सोने से बने हल्की ज्वैलरी बेचती है। ये साधारण सोने के आभूषण, जड़े हुए सोने के आभूषण, हीरे जड़े हुए आभूषण और तुर्की आभूषण जैसी कई शैलियों का प्रोडक्शन करती है।

ये भी पढ़ें -

1 शेयर पर मिलेंगे 9 शेयर

स्काई गोल्ड ने 26 नवंबर को ऐलान किया कि कंपनी 9:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर फ्री 9 बोनस शेयर जारी दिए जाएंगे। कंपनी ने सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को यह तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है कि कौन से शेयरहोल्डर बोनस शेयरों के लिए एलिजिबल हैं।

End Of Feed