Core Sector Production: 8 कोर सेक्टरों की प्रोडक्शन ग्रोथ में आई सुस्ती, फरवरी में 7.1% के मुकाबले मार्च में रह गई 5.2%

Core Sector Production: भारत का मार्च 2024 का कोर सेक्टर इंडेक्स फरवरी 2024 के 6.7 प्रतिशत के मुकाबले 5.2 प्रतिशत पर है। मार्च 2024 में सीमेंट, कोयला, बिजली, प्राकृतिक गैस, इस्पात और कच्चे तेल के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

Core Sector Production

कोर सेक्टर प्रोडक्शन में गिरावट

Core Sector Production: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में 8 प्रमुख सेक्टर्स की विकास दर मार्च में वार्षिक आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़ी। फरवरी 2024 में सूचकांक 7.1 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 4.1 प्रतिशत बढ़ा था। सरकार ने बताया कि मार्च 2024 में सीमेंट, कोयला, बिजली, प्राकृतिक गैस, इस्पात और कच्चे तेल के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। सरकार ने बताया कि मार्च 2024 में सीमेंट, कोयला, बिजली, प्राकृतिक गैस, इस्पात और कच्चे तेल के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। कोयला क्षेत्र का उत्पादन 8.7 प्रतिशत घट गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 11.7 प्रतिशत था। इसी तरह कच्चे तेल क्षेत्र में साल-दर-साल 2.7 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। फरवरी 2024 में कोयला क्षेत्र और कच्चे तेल का उत्पादन क्रमशः 11.6 और 7.9 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

जबकि मार्च 2024 में प्राकृतिक गैस में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो मार्च 2023 में 2.7 प्रतिशत थी, रिफाइनरी उत्पादों में पिछले साल 1.5 प्रतिशत से घटकर पिछले महीने में 0.3 प्रतिशत हो गई। यहां तक कि फर्टिलाइजर सेक्टर में भी पिछले महीने 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसमें 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सीमेंट और बिजली सेक्टर में क्रमशः 0.2 और 1.6 प्रतिशत की गिरावट से 10.6 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि मार्च 2024 में इस्पात क्षेत्र में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जो मार्च 2023 में 12.1 प्रतिशत थी।

आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का सूचकांक आठ प्रमुख उद्योगों अर्थात् सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में शामिल वस्तुओं का वेट 40.27 प्रतिशत इन उद्योगों से आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited