Easy Business To Start: 50 हजार से कम में शुरू हो जाएंगे ये बिजनेस, नहीं पड़ेगी दुकान-गोदाम की जरूरत

Business Under 50K In India: कैटरिंग या टिफिन का बिजनेस शुरू करना आसान है। इसके लिए बहुत कम पैसा चाहिए। यह बिजनेस उन लोगों के लिए और भी खास है जो खाने के शौकीन हैं और खाना पकाना जानते हैं।

Business Under 50K In India

भारत में 50 हजार से कम निवेश वाले बिजनेस आइडिया

मुख्य बातें
  • कई स्मॉल बिजनेस आइडिया हैं शानदार
  • शुरू करना भी है आसान
  • कैटरिंग या टिफिन बिजनेस हैं अच्छे ऑप्शन

Business Under 50K In India: बिजनेस शुरू करना आसान नहीं है। अपना कारोबार शुरू करने के लिए अच्छे-खासे निवेश की जरूरत होती है। दूसरी बात कि खुद कारोबारी बनने के लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया भी होना जरूरी है। फिर भी कुछ बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें आसानी से शुरू किया जा सकता है। इन बिजनेस में निवेश भी कम करना होगा। आप कुछ कारोबार 50000 रु तक में शुरू कर सकते हैं। इससे होगा ये कि आपको लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कम पैसों में ही नौकरी छोड़कर या नौकरी के साथ भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हम आपको यहां ऐसे ही दो बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें - KFC To Add 1 Lakh Jobs: 1 लाख लोगों को जॉब देगी केएफसी, आउटलेट हो गए 1000

कैटरिंग/टिफिन बिजनेस

कैटरिंग या टिफिन का बिजनेस शुरू करना आसान है। इसके लिए बहुत कम पैसा चाहिए। यह बिजनेस उन लोगों के लिए और भी खास है जो खाने के शौकीन हैं और खाना पकाना जानते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले मार्केट रिसर्च करें और समझें कि आपके संभावित ग्राहक कौन हो सकते हैं। यह मुख्य रूप से लोकेशन और वहां के लोग क्या खाना चाहते हैं इस पर निर्भर है
  • पैसा जुटाएं, जरूरी बर्तन खरीदें, कच्चे माल का इंतजाम करें और एक डिलीवरी पार्टनर रखें
  • जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के साथ अपनी वेबसाइट बनाएं
  • अपना विज्ञापन करते रहें, जिससे आपका प्रचार हो
  • अनुमान के अनुसार आप ये बिजनेस 40000-50000 रु में शुरू कर सकते हैं, जो कि कच्चे माल, बर्तन आदि पर आधारित होगा

अचार का बिजनेस

भारत में लगभग हर घर में अचार खाया जाता है। अचार का बिजनेस शुरू करने में 25000-30000 रु तक का निवेश करना होगा।

  • आप जो अचार बनाना चाहते हैं उसके लिए प्लान बनाकर शुरुआत करें। यह आपकी लोकेशन और डिमांड पर निर्भर करेगा
  • अचार बनाने के लिए आवश्यक उपकरण खऱीदें। इसमें बर्तन, जार आदि शामिल हैं
  • जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि) का इंतजाम करें
  • स्टोरेज और संरक्षण की प्लानिंग करें। इसमें मुख्य रूप से अचार को फंगल से बचाना शामिल है
  • पेमेंट मोड शुरू करके पैकेजिंग, प्राइसिंग और भुगतान की योजना बनाएं। इसके अलावा, स्थानीय ऑनलाइन किराना स्टोर सेगमेंट में भी एंट्री की कोशिश करें
  • अपनी वेबसाइट बनाएं और ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग के जरिए अपने प्रोडक्ट की रेंज का प्रमोशन करना शुरू करें

आसान है ये बिजनेस

अचार का बिजनेस इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसके लिए कम से कम जगह और कम इक्विपमेंट की आवश्यकता होती है। दूसरी बात कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम पैसे चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited