3 साल में पैसा 4 गुना तक करने वाली MF स्कीम, किस-किस ने बनाया मालामाल चेक करें लिस्ट

15 स्मॉल कैप स्कीमों ने 24 मई 2023 तक बीते 3 सालों में 63.66 फीसदी तक का सीएजीआर रिटर्न (CAGR Return) या सालाना रिटर्न दिया है। इन स्कीमों में 3 साल पहले आप जितना निवेश करते, वो 4 गुना से अधिक तक हो गया होता।

Best Mutual Fund Scheme

स्मॉल कैप स्कीम

मुख्य बातें
  • कई स्मॉल कैप स्कीमों ने दिया भारी रिटर्न
  • सालाना 63.66 फीसदी तक दिया रिटर्न
  • पैसा कर दिया 4 गुना से अधिक
Highest Return Giving Small Cap Schemes : म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश को बेहतर माना जाता है। मगर आप चाहें तो एक साथ भी (लम्पसम) अपना पैसा किसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें फायदा यह होगा कि एक बार में अधिक पैसा लगाने पर ज्यादा पैसे पर ही रिटर्न मिलेगा। एसआईपी में आप हर महीने पैसा लगाएंगे और जितना जमा होगा, उसी पर रिटर्न मिलेगा। कई म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप स्कीम ऐसी हैं, जिनमें लम्पसम अमाउंट लगाने पर काफी तगड़ा रिटर्न मिला है और वो भी केवल 3 सालों में। इन स्कीमों में 3 साल पहले आप जितना निवेश करते, वो 4 गुना से अधिक तक हो गया होता।
सालाना 63.66 फीसदी तक कराया फायदा
ईटी की एक रिपोर्ट में एस एमफ के आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि 15 स्मॉल कैप स्कीमों ने 24 मई 2023 तक बीते 3 सालों में 63.66 फीसदी तक का सीएजीआर रिटर्न (CAGR Return) या सालाना रिटर्न दिया है।
इनमें पहले नंबर पर है क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund), जिसने 63.66 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इतने रिटर्न के हिसाब से 3 साल में आपकी निवेश राशि 4 गुना से अधिक हो गई होती।

ये हैं बाकी स्कीमों की लिस्ट, जिन्होंने दिया है सालाना तगड़ा रिटर्न

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड50.57 फीसदी
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड 47.88 फीसदी
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड47.61 फीसदी
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड47.51 फीसदी
कोटक स्मॉल कैप फंड46.16 फीसदी
टाटा स्मॉल कैप फंड45.88 फीसदी
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड45.45 फीसदी
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड45.43 फीसदी
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड43.26 फीसदी
एडलवाइस स्मॉल कैप फंड 43.23 फीसदी
सुंदरम स्मॉल कैप फंड42.95 फीसदी
डीएसपी स्मॉल कैप फंड 42.42 फीसदी
आईडीबीआई स्मॉल कैप फंड41.32 फीसदी
एसबीआई स्मॉल कैप फंड40.02 फीसदी
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर चुनिंदा स्मॉल कैप स्कीमों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited