3 साल में पैसा 4 गुना तक करने वाली MF स्कीम, किस-किस ने बनाया मालामाल चेक करें लिस्ट

15 स्मॉल कैप स्कीमों ने 24 मई 2023 तक बीते 3 सालों में 63.66 फीसदी तक का सीएजीआर रिटर्न (CAGR Return) या सालाना रिटर्न दिया है। इन स्कीमों में 3 साल पहले आप जितना निवेश करते, वो 4 गुना से अधिक तक हो गया होता।

स्मॉल कैप स्कीम

मुख्य बातें
  • कई स्मॉल कैप स्कीमों ने दिया भारी रिटर्न
  • सालाना 63.66 फीसदी तक दिया रिटर्न
  • पैसा कर दिया 4 गुना से अधिक

Highest Return Giving Small Cap Schemes : म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश को बेहतर माना जाता है। मगर आप चाहें तो एक साथ भी (लम्पसम) अपना पैसा किसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें फायदा यह होगा कि एक बार में अधिक पैसा लगाने पर ज्यादा पैसे पर ही रिटर्न मिलेगा। एसआईपी में आप हर महीने पैसा लगाएंगे और जितना जमा होगा, उसी पर रिटर्न मिलेगा। कई म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप स्कीम ऐसी हैं, जिनमें लम्पसम अमाउंट लगाने पर काफी तगड़ा रिटर्न मिला है और वो भी केवल 3 सालों में। इन स्कीमों में 3 साल पहले आप जितना निवेश करते, वो 4 गुना से अधिक तक हो गया होता।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सालाना 63.66 फीसदी तक कराया फायदा

संबंधित खबरें
End Of Feed