ITC Hotels: ITC के होटल बिजनेस को अलग करने से छोटे शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा, कंसल्टेंसी कंपनियों का अनुमान

ITC Hotel Business: शेयरधारकों को सलाह देने वाली कंपनी आईएसएस के अनुसार, होटल कारोबार को अलग करने से इसके शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ने की उम्मीद है और आईटीसी के रिटर्न अनुपात में सुधार हो सकता है।

आईटीसी अलग करेगी होटल बिजनेस

मुख्य बातें
  • ITC अलग करेगी होटल बिजनेस
  • छोटे शेयरधारकों को होगा फायदा
  • कंसल्टेंसी कंपनियों का है अनुमान

ITC Hotel Business: आईटीसी ग्रुप से होटल कारोबार को अलग करने से छोटे शेयरधारकों को लाभ होगा। इसका कारण इससे उनके लिए मूल्य बढ़ेगा और डेली यूज का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी का रिटर्न अनुपात सुधरेगा। कंपनी के प्रस्तावों पर इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर्स या शेयरधारकों को सलाह देने वाली ‘प्रॉक्सी’ कंसल्टेंसी कंपनियों ने यह अनुमान लगाया है। यह रिपोर्ट इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज, आईएसएस और एसईएस सहित प्रॉक्सी कंसल्टेंसी कंपनियों ने जारी की है। यह रिपोर्ट ऐसे समय आयी है जब कारोबार अलग करने के प्रस्ताव पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए आईटीसी के शेयरधारकों की छह जून को बैठक होने वाली है।

ये भी पढ़ें -

शेयरधारकों को होगा फायदा

शेयरधारकों को सलाह देने वाली कंपनी आईएसएस के अनुसार, होटल कारोबार को अलग करने से इसके शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ने की उम्मीद है और आईटीसी के रिटर्न अनुपात में सुधार हो सकता है।

End Of Feed