Megatherm Induction IPO: आज से खुल रहा मेगाथर्म इंडक्शन का SME IPO, जानें क्या चल रहा GMP

Megatherm Induction IPO: IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 129,600 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 15.36 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

Megatherm Induction IPO: मेगाथर्म इंडक्शन का IPO 29 जनवरी को खुलने वाला है। जो 31 जनवरी को बंद होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इश्यू के तहत 49.92 लाख नए शेयर जारी करेगी। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। यह SME IPO 53.91 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है।
संबंधित खबरें

Megatherm Induction IPO का लॉट साइज

संबंधित खबरें
इस IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 129,600 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 15.36 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed