ELSS Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड में स्मृति ईरानी ने लगाया पैसा, 10 हजार की SIP से निवेशकों ने 5 साल में बनाए 11.3 लाख

Smriti Irani Investment: केंद्रीय मंत्री ईरानी के पोर्टफोलियो में इकलौता टैक्स सेविंग एमएफ फंड मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund) है। 31 मार्च 2024 तक इस योजना में ईरानी के निवेश की वैल्यू 18 लाख रुपये से अधिक है।

स्मृति ईरानी ने कहां किया है निवेश

मुख्य बातें
  • स्मृति ईरानी ने MF में किया निवेश
  • 18 लाख है निवेश की वैल्यू
  • दिया 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Smriti Irani Investment: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने म्यूचुअल फंड में 88 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया है। अभिनेता से नेता बनीं ईरानी ने 7 म्यूचुअल फंड योजनाओं में पैसा लगाया है, जिनमें से केवल एक ELSS टैक्स सेविंग फंड है। केंद्रीय मंत्री ने जिस इकलौते टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड योजना में निवेश किया है, उसने बीते एक साल में 60.64 प्रतिशत रिटर्न दिया है। आगे जानिए इस स्कीम की पूरी डिटेल।

ये भी पढ़ें -

कौन सा है फंड

केंद्रीय मंत्री ईरानी के पोर्टफोलियो में इकलौता टैक्स सेविंग एमएफ फंड मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund) है। 31 मार्च 2024 तक इस योजना में ईरानी के निवेश की वैल्यू 18 लाख रुपये से अधिक है।

End Of Feed