इन लोगों को हर महीने 40 लाख रु तक का भुगतान करेगा Snap, क्या आपको भी होगा फायदा?

जब भी कोई लाइसेंस्ड गाना लोकप्रिय होगा और अपने दर्शकों के साथ गूंजता रहेगा, तो उसे अपने साउंड्स क्रिएटिव टूल, स्नैपचैट लेंस (Snapchat Lens) या स्पॉटलाइट (Spotlight) में प्लेलिस्ट में शामिल करने का अवसर मिलेगा।

भारत में इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 40 लाख रुपये!

नई दिल्ली। स्नैपचैट (Snapchat) की मूल कंपनी स्नैप (Snap) ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है। स्नैप भारत में टॉप साउंड क्रिएटर्स को हर महीने 50,000 डॉलर यानी 40 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। इस संदर्भ में कंपनी ने कहा है कि भारत में जो टॉप साउंड क्रिएटर्स स्नैपचैट पर म्यूजिक डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, उन्हें यह अनुदान दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

स्नैपचैट साउंड्स क्रिएटर फंड लॉन्च

संबंधित खबरें

स्नैप ने एक स्वतंत्र डिजिटल संगीत वितरण सेवा, डिस्ट्रोकिड के साथ भागीदारी की है, ताकि 2,500 डॉलर प्रति माह अधिकतम 20 कलाकारों के लिए भुगतान की सुविधा और वितरण किया जा सके। भारत में स्नैप ने 'स्नैपचैट साउंड्स क्रिएटर फंड' लॉन्च किया है, जो एक नया अनुदान कार्यक्रम है जिसे देश में उभरते कलाकारों को वीडियो निर्माण चलाने और स्नैपचैट और स्पॉटलाइट पर समान रूप से सांस्कृतिक क्षणों को परिभाषित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed