Softbank exits Paytm : पेटीएम से Softbank ने अपना कारोबार समेटा, 1245 करोड़ के नुकसान के साथ बेचे सारे शेयर
Softbank exits Paytm at loss: जापान की सॉफ्टबैंक निवेश शाखा सॉफ्टबैंक विजन फंड ने जून तिमाही में लगभग 150 मिलियन डॉलर के नुकसान के साथ फिनटेक प्रमुख पेटीएम से बाहर निकल गई । सॉफ्टबैंक ने 2017 में विभिन्न किस्तों में पेटीएम ब्रांड के मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया था।
पेटीएम
Softbank exits Paytm at loss: दुनियाभर में कंपनियों पर पैसा लगाने वाली जापान की सॉफ्टबैंक ने पेटीएम का साथ छोड़ दिया है। उसने अपने सॉफ्टबैंक विजन फंड जून तिमाही में पेटीएम से करीब 150 मिलियन डॉलर (1,245 करोड़) के नुकसान के साथ अपना निवेश निकाल लिया है। ईटी के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में करीब 1.5 बिलियन डॉलर (12,450 करोड़) का निवेश किया था। एक सूत्र ने बताया, "सॉफ्टबैंक ने 10-12 प्रतिशत के नुकसान पर पेटीएम से बाहर निकला है।
यह भी पढ़ें:
IPO से पहले लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी
सॉफ्टबैंक के पास 2021 में Paytm के IPO से पहले लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 17.3 प्रतिशत हिस्सेदारी और एसवीएफ पैंथर (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एसवीएफ पैंथर ने आईपीओ के दौरान अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,689 करोड़ रुपये, लगभग 225 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेच दी।
सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के शेयर 800 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे
सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के शेयरों को लगभग 800 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा था। पेटीएम का शेयर प्राइस 1,955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 9 प्रतिशत कम है और आज तक इसके 2,150 रुपये के प्राइस बैंड से मेल नहीं खाता है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा इसकी सहयोगी फर्म पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर लेनदेन करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम के शेयर की कीमत में और गिरावट आई। 9 मई को यह 310 रुपये के ऑल टाइम लो लेवल को छू गया।
Paytm Earning Report: वित्त वर्ष 23 में 1,776.5 करोड़ रुपये का घाटा
पेटीएम ने अपने पेमेंट बैंक से संबंधित लेनदेन पर प्रतिबंध के बाद 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी थी। कंपनी ने रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान पीपीबीएल में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया, जिसमें किसी अन्य नियामक विकास की अनिश्चितता आदि सहित इसके व्यावसायिक संचालन से जुड़ी भविष्य की अनिश्चितताएं शामिल हैं। पेटीएम ने वित्त वर्ष 23 में 1,776.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
बर्कशायर हैथवे भी बेच चुकी है पेटीएम शेयर
अरबपति वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे इंक ने भी करीब सात महीने पहले कम कीमत पर शेयर बेचकर पेटीएम से बाहर निकल गई थी। आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने 1,279.7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पेटीएम में 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसका कुल मूल्य 2,179 करोड़ रुपये था।
नवंबर में शेयरों का निपटान औसतन 877.29 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 1,370.63 करोड़ रुपये हो गया था। शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 467.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited