Softbank exits Paytm : पेटीएम से Softbank ने अपना कारोबार समेटा, 1245 करोड़ के नुकसान के साथ बेचे सारे शेयर

Softbank exits Paytm at loss: जापान की सॉफ्टबैंक निवेश शाखा सॉफ्टबैंक विजन फंड ने जून तिमाही में लगभग 150 मिलियन डॉलर के नुकसान के साथ फिनटेक प्रमुख पेटीएम से बाहर निकल गई । सॉफ्टबैंक ने 2017 में विभिन्न किस्तों में पेटीएम ब्रांड के मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया था।

पेटीएम

Softbank exits Paytm at loss: दुनियाभर में कंपनियों पर पैसा लगाने वाली जापान की सॉफ्टबैंक ने पेटीएम का साथ छोड़ दिया है। उसने अपने सॉफ्टबैंक विजन फंड जून तिमाही में पेटीएम से करीब 150 मिलियन डॉलर (1,245 करोड़) के नुकसान के साथ अपना निवेश निकाल लिया है। ईटी के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में करीब 1.5 बिलियन डॉलर (12,450 करोड़) का निवेश किया था। एक सूत्र ने बताया, "सॉफ्टबैंक ने 10-12 प्रतिशत के नुकसान पर पेटीएम से बाहर निकला है।

यह भी पढ़ें:

IPO से पहले लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी

सॉफ्टबैंक के पास 2021 में Paytm के IPO से पहले लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 17.3 प्रतिशत हिस्सेदारी और एसवीएफ पैंथर (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एसवीएफ पैंथर ने आईपीओ के दौरान अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,689 करोड़ रुपये, लगभग 225 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेच दी।

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के शेयर 800 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के शेयरों को लगभग 800 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा था। पेटीएम का शेयर प्राइस 1,955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 9 प्रतिशत कम है और आज तक इसके 2,150 रुपये के प्राइस बैंड से मेल नहीं खाता है।

End Of Feed