SoftBank Reduces Stake In Paytm: सॉफ्टबैंक ने और घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी, कई ग्लोबल इंवेस्टर हो चुके हैं फर्म से बाहर

SoftBank Reduces Stake In Paytm: सॉफ्टबैंक ग्रुप धीरे-धीरे पेटीएम में हिस्सेदारी कम कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रहा है। वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे और चीन के अलीबाबा ग्रुप जैसे कुछ ग्लोबल निवेशक 2023 में ही फर्म से बाहर हो गए।

SoftBank Reduces Stake In Paytm

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में हिस्सेदारी घटाई

मुख्य बातें
  • सॉफ्टबैंक ने और घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी
  • सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 2.83% हिस्सेदारी बची
  • सॉफ्टबैंक निकलना चाहता है पेटीएम से बाहर

SoftBank Reduces Stake In Paytm: जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने ऑनलाइन पेमेंट फर्म पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी 5.01% से घटाकर 2.83% कर दी है। सितंबर 2022 में पेटीएम में 17.5% हिस्सेदारी रखने वाले सॉफ्टबैंक ग्रुप ने कई ओपन मार्केट डील्स के जरिए एक साल से अधिक समय में पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी में काफी कटौती की है। इससे पहले जनवरी 2024 में भी सॉफ्टबैंक ग्रुप ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम की थी। सॉफ्टबैंक ने 24 जनवरी को घोषणा की कि इसने प्रमुख फिनटेक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 2% हिस्सेदारी कम कर दी है, जो पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम चलाती है। इससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी लगभग 5% तक कम हो गई थी। अब इसकी हिस्सेदारी और भी कम होकर 2.83 फीसदी रह गई है।

ये भी पढ़ें -

Bitcoin Price Today: दो साल में पहली बार बिटकॉइन 63000 डॉलर के पार, एक महीने में आई 47% की तेजी

और किसने घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी

सॉफ्टबैंक ग्रुप धीरे-धीरे पेटीएम में हिस्सेदारी कम कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रहा है। वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे और चीन के अलीबाबा ग्रुप जैसे कुछ ग्लोबल निवेशक 2023 में ही फर्म से बाहर हो गए।

वहीं चीनी फिनटेक फर्म एंट फाइनेंशियल की नीदरलैंड यूनिट सहित कई अन्य निवेशकों ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है।

विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा

हाल ही में वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से इस्तीफा देकर अपना पार्ट टाइम नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया। ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पुनर्गठित किए गए नये बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी और रजनी सेखरी सिब्बल और बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited