SoftBank Reduces Stake In Paytm: सॉफ्टबैंक ने और घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी, कई ग्लोबल इंवेस्टर हो चुके हैं फर्म से बाहर

SoftBank Reduces Stake In Paytm: सॉफ्टबैंक ग्रुप धीरे-धीरे पेटीएम में हिस्सेदारी कम कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रहा है। वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे और चीन के अलीबाबा ग्रुप जैसे कुछ ग्लोबल निवेशक 2023 में ही फर्म से बाहर हो गए।

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में हिस्सेदारी घटाई

मुख्य बातें
  • सॉफ्टबैंक ने और घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी
  • सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 2.83% हिस्सेदारी बची
  • सॉफ्टबैंक निकलना चाहता है पेटीएम से बाहर

SoftBank Reduces Stake In Paytm: जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने ऑनलाइन पेमेंट फर्म पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी 5.01% से घटाकर 2.83% कर दी है। सितंबर 2022 में पेटीएम में 17.5% हिस्सेदारी रखने वाले सॉफ्टबैंक ग्रुप ने कई ओपन मार्केट डील्स के जरिए एक साल से अधिक समय में पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी में काफी कटौती की है। इससे पहले जनवरी 2024 में भी सॉफ्टबैंक ग्रुप ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम की थी। सॉफ्टबैंक ने 24 जनवरी को घोषणा की कि इसने प्रमुख फिनटेक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 2% हिस्सेदारी कम कर दी है, जो पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम चलाती है। इससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी लगभग 5% तक कम हो गई थी। अब इसकी हिस्सेदारी और भी कम होकर 2.83 फीसदी रह गई है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed