SoftBank Reduces Stake In Paytm: सॉफ्टबैंक ने और घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी, कई ग्लोबल इंवेस्टर हो चुके हैं फर्म से बाहर
SoftBank Reduces Stake In Paytm: सॉफ्टबैंक ग्रुप धीरे-धीरे पेटीएम में हिस्सेदारी कम कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रहा है। वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे और चीन के अलीबाबा ग्रुप जैसे कुछ ग्लोबल निवेशक 2023 में ही फर्म से बाहर हो गए।
सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में हिस्सेदारी घटाई
- सॉफ्टबैंक ने और घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी
- सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 2.83% हिस्सेदारी बची
- सॉफ्टबैंक निकलना चाहता है पेटीएम से बाहर
ये भी पढ़ें -
और किसने घटाई पेटीएम में हिस्सेदारी
सॉफ्टबैंक ग्रुप धीरे-धीरे पेटीएम में हिस्सेदारी कम कर रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रहा है। वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे और चीन के अलीबाबा ग्रुप जैसे कुछ ग्लोबल निवेशक 2023 में ही फर्म से बाहर हो गए।
वहीं चीनी फिनटेक फर्म एंट फाइनेंशियल की नीदरलैंड यूनिट सहित कई अन्य निवेशकों ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है।
विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा
हाल ही में वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से इस्तीफा देकर अपना पार्ट टाइम नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया। ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पुनर्गठित किए गए नये बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी और रजनी सेखरी सिब्बल और बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited