होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

छंटनी पर छंटनी कर रही कंपनियां, Softbank फिर करेगा एक-तिहाई लोगों को बेरोजगार !

Softbank Layoff New Round: सॉफ्टबैंक में संभावित नई छंटनी में अमेरिका में मौजूद कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की विजन फंड यूनिट में मार्च के अंत तक कर्मचारियों की संख्या 349 थी।

Softbank Layoff AgainSoftbank Layoff AgainSoftbank Layoff Again

सॉफ्टबैंक में फिर से छंटनी

मुख्य बातें
  • सॉफ्टबैंक करेगा फिर से छंटनी
  • इंवेस्टमेंट यूनिट के एक-तिहाई लोगों की हो सकती है छंटनी
  • इंवेस्टमेंट यूनिट को हुआ है नुकसान

Softbank Layoff New Round: जापान की मल्टीनेशनल निवेश होल्डिंग कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) अपनी विजन फंड (Vision Fund) इन्वेस्टमेंट यूनिट में फिर से छंटनी करने की योजना बना रही है। अपनी कॉस्ट घटाने के लिए कंपनी ये कदम उठा सकती है। सॉफ्टबैंक में छंटनी के इस नये दौर की घोषणा अगले दो हफ्तों में की जा सकती है, जिसके तहत इन्वेस्टमेंट यूनिट के 30 फीसदी कर्मचारियों को निकाला जा सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अमेरिकी कर्मचारी भी होंगे शामिल

संबंधित खबरें
End Of Feed