Softbank Sells FirstCry Shares: फर्स्टक्राई लाएगी IPO, सॉफ्टबैंक ने बेचे 2500 करोड़ के शेयर

Softbank Sells FirstCry Shares: सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 900 मिलियन डॉलर (7485 करोड़ रु) के एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर 400 मिलियन डॉलर (3326 करोड़ रु) का निवेश किया था।

सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई के शेयर बेचे

मुख्य बातें
  • सॉफ्टबैंक ने घटाई फर्स्टक्राई में हिस्सेदारी
  • शेयर बेचकर जुटाए 2500 करोड़
  • आईपीओ लाने की तैयारी में है फर्स्टक्राई

Softbank Sells FirstCry Shares: जापानी ग्रुप सॉफ्टबैंक (Softbank) ने ओमनी-चैनल रिटेलर फर्स्टक्राई (FirstCry) के 310 मिलियन डॉलर (2578 करोड़ रु) के शेयर बेचे हैं। फर्स्टक्राई इस हफ्ते आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन कर सकती है। बता दें कि सॉफ्टबैंक ने दो राउंड में फर्स्टक्राई में हिस्सेदारी बेची है। इनमें 630 करोड़ रुपये के शेयर हाल ही में बेचे गए हैं। सॉफ्टबैंक द्वारा बेची गई फर्स्टक्राई की इस हिस्सेदारी को हाई नेटवर्थ वालों ने खरीदा है। इस बिक्री के आधार पर फर्स्टक्राई की वैल्यू 3.5-3.75 अरब डॉलर (29110 करोड़ रु से 31190 करोड़ रु) के बीच है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने का किया था निवेश

सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 900 मिलियन डॉलर (7485 करोड़ रु) के एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर 400 मिलियन डॉलर (3326 करोड़ रु) का निवेश किया था। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक के पास अभी भी फर्स्टक्राई के 800-900 मिलियन डॉलर (6650-7485 करोड़ रु) के शेयर बचे हैं, जिन्हें वह बाद में बेचेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed