सॉफ्टबैंक ने FirstCry में 2% कम की अपनी हिस्सेदारी, मणिपाल ग्रुप कर सकता है इसमें निवेश

SoftBank Sold Stake In FirstCry: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) में अपनी हिस्सेदारी कम करने के लिए जापानी फर्म सॉफ्टबैंक ने कथित तौर पर अपनी हिस्सेदारी तीन भारतीय बिजनेस परिवार समूहों को बेच दी है।

बच्चों और खास तौर नवजात शिशुओं के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी हासिल करने की चल रही बातचीत।

SoftBank Sold Stake In FirstCry: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) में अपनी हिस्सेदारी कम करने के लिए जापानी फर्म सॉफ्टबैंक ने कथित तौर पर अपनी हिस्सेदारी तीन भारतीय बिजनेस परिवार समूहों को बेच दी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, निवेश फर्म ने फर्स्टक्राई में अपनी हिस्सेदारी लगभग 1.5-2% कम कर दी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टबैंक विजन फंड के मैनेजिंग पार्टनर और सीएफओ नवनीत गोविल ने कहा कि फर्स्टक्राई को 2023 के अंत तक अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की उम्मीद है।

ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी की चल रही बात

एक हफ्ते पहले, मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई विशेष रूप से बच्चों और खास तौर नवजात शिशुओं के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा है। उम्मीद है कि वह FirstCry में लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। फर्स्टक्राई के अलावा मणिपाल के रंजन पई भी फार्मईजी और बायजू के आकाश इंस्टीट्यूट में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं। सॉफ्टबैंक के अलावा, फर्स्टक्राई को प्रेमजी इन्वेस्ट (9-11% के साथ), महिंद्रा रिटेल (12-13%) और टीपीजी (6-7%) से भी निवेश मिला है।

End Of Feed