Premier Energies: सोलर सेल बनाने वाली प्रीमियर एनर्जीज लाएगी IPO, SEBI के पास कर दिया आवेदन

Premier Energies IPO: ड्राफ्ट पेपर के अनुसार प्रमोटरों के पास प्रीमियर एनर्जीज की 72.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं बाकी 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास हैं, जिनमें साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों के पास कंपनी में 1.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ लाएगी

मुख्य बातें
  • प्रीमियर एनर्जीज लाएगी IPO
  • SEBI के पास दाखिल किया DRHP
  • सोलर सेल बनाती है कंपनी

Premier Energies IPO: सोलर सेल और सौर मॉड्यूल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies IPO) ने आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स दाखिल कर दिए हैं। आईपीओ में कंपनी 1,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। साथ ही इसके पब्लिक इश्यू में मौजूदा शेयरधारक भी 2.82 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इनमें साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट और प्रमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा शामिल हैं, जो कि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए शेयर बेचेंगे।

ये भी पढ़ें -

प्रमोटरों के पास 72 फीसदी हिस्सेदारी

ड्राफ्ट पेपर के अनुसार प्रमोटरों के पास प्रीमियर एनर्जीज की 72.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं बाकी 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास हैं, जिनमें साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों के पास कंपनी में 1.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

End Of Feed