Vikram Solar IPO: सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर लाएगी IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन

Vikram Solar IPO: सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।

विक्रम सोलर लाएगी IPO

मुख्य बातें
  • विक्रम सोलर लाएगी IPO
  • सेबी के पास कर दिया आवेदन
  • सेबी की मंजूरी के बाद आएगा IPO

Vikram Solar IPO: सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। कोलकाता स्थित कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें प्रमोटर ग्रुप द्वारा 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी।
ये भी पढ़ें -

कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे शेयर

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले इस इश्यू में पात्र कर्मचारियों के लिए एक निश्चित आरक्षित होगा। इसके अलावा, कंपनी आईपीओ प्री-आईपीओ इश्यू के जरिये 300 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है।
End Of Feed