Solar Energy: अब सोलर की भी होगी फाइनेंसिंग, SBI और सोलेक्स आये साथ

सोलेक्स एनर्जी और SBI साथ मिलकर जल्द ही देश में वाणिज्यिक, औद्योगिक और संस्थागत ग्राहकों के लिए सौर फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने जा रहे हैं। इसके लिए दोनों संस्थाओं ने आपस में साझेदारी भी की है। साझेदारी के तहत SBI एक डिजिटल मंच उपलब्ध कराएगा, जो सौर परियोजनाओं के लिए परेशानी मुक्त ऋण आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।

अब सोलर की भी होगी फाइनेंसिंग, SBI और सोलेक्स आये साथ

Solar Energy: सोलेक्स एनर्जी ने वाणिज्यिक, औद्योगिक और संस्थागत ग्राहकों के लिए सौर फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ साझेदारी की है। सोलेक्स एनर्जी ने शनिवार को बयान में कहा कि साझेदारी के तहत SBI भारत भर में अपनी सूर्य शक्ति सौर वित्त योजना के तहत सौर परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ रुपये तक ऋण देगा।

सौर ऊर्जा होगी सुलभ और किफायती

सोलेक्स एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) चेतन शाह ने कहा, “इस सहयोग का उद्देश्य सौर ऊर्जा को सुलभ, किफायती बनाना और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा भविष्य के लिए प्रेरक शक्ति बनाना है। यह साझेदारी सौर ऊर्जा की वृद्धि को गति देगी और हमारे ग्राहकों को सौर समाधान अपनाने में सक्षम बनाएगी।”सोलेक्स एनर्जी ग्राहकों को साइट मूल्यांकन और डिजाइन से लेकर विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने तक संपूर्ण सहायता प्रदान करेगी।

End Of Feed