Som Distilleries: लाइसेंस सस्पेंड होने से 3.7% टूटा सोम डिस्टिलरीज का शेयर, 4 दिन में अब तक 11% नुकसान

Som Distilleries Share: गुरुवार को सोम डिस्टिलरीज का शेयर कमजोर स्थिति में है। 115.85 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 109.80 रु पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे ये BSE पर 4.35 रु या 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 111.50 रु पर है।

सोम डिस्टिलरीज का शेयर फिसला

मुख्य बातें
  • फिसला सोम डिस्टिलरीज का शेयर
  • लाइसेंस सस्पेंड होने का असर
  • एनसीपीसीआर ने की थी छापेमारी

Som Distilleries Share: मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा की गई छापेमारी के बाद सोम डिस्टिलरीज का लाइसेंस 20 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। छापेमारी में 58 बाल मजदूरों को बचाया गया था। इस खबर के बीच सोम डिस्टिलरीज के शेयर में गिरावट बरकरार है। गुरुवार को कंपनी का शेयर कमजोर स्थिति में है। 115.85 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 109.80 रु पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे ये BSE पर 4.35 रु या 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 111.50 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

4 दिन में 11 फीसदी गिरा शेयर

इस हफ्ते में अब तक सोम डिस्टिलरीज का शेयर करीब 11 फीसदी गिर चुका है। एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के नेतृत्व में की गई छापेमारी में रायसेन जिले में स्थित डिस्टिलरी में अवैध रूप से काम कर रहे 39 लड़कों और 19 लड़कियों को बचाया गया।

End Of Feed