Som Distilleries: लाइसेंस सस्पेंड होने से 3.7% टूटा सोम डिस्टिलरीज का शेयर, 4 दिन में अब तक 11% नुकसान
Som Distilleries Share: गुरुवार को सोम डिस्टिलरीज का शेयर कमजोर स्थिति में है। 115.85 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 109.80 रु पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे ये BSE पर 4.35 रु या 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 111.50 रु पर है।
सोम डिस्टिलरीज का शेयर फिसला
मुख्य बातें
- फिसला सोम डिस्टिलरीज का शेयर
- लाइसेंस सस्पेंड होने का असर
- एनसीपीसीआर ने की थी छापेमारी
Som Distilleries Share: मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा की गई छापेमारी के बाद सोम डिस्टिलरीज का लाइसेंस 20 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। छापेमारी में 58 बाल मजदूरों को बचाया गया था। इस खबर के बीच सोम डिस्टिलरीज के शेयर में गिरावट बरकरार है। गुरुवार को कंपनी का शेयर कमजोर स्थिति में है। 115.85 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 109.80 रु पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे ये BSE पर 4.35 रु या 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 111.50 रु पर है।
ये भी पढ़ें -
4 दिन में 11 फीसदी गिरा शेयर
इस हफ्ते में अब तक सोम डिस्टिलरीज का शेयर करीब 11 फीसदी गिर चुका है। एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के नेतृत्व में की गई छापेमारी में रायसेन जिले में स्थित डिस्टिलरी में अवैध रूप से काम कर रहे 39 लड़कों और 19 लड़कियों को बचाया गया।
आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को अपराध के खिलाफ राज्य के सख्त रुख और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। राज्य सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए चार आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पहले ही कर दी है।
सोम डिस्टिलरीज ने लिया एक्शन
छापेमारी के जवाब में, सोम डिस्टिलरीज ने इस मामले को स्वीकार किया और कहा कि इसका कारण एक सहयोगी कंपनी और लेबर ठेकेदार हैं, जो उचित आयु जांच करने में विफल रहे। कंपनी ने इन ठेकेदारों की सर्विसेज समाप्त कर दीं और चल रही जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited