Gold,Silver Rate:इस हफ्ते सोना ऑल टाइम हाई पहुंचा ,क्या फिर बनाएगा रिकॉर्ड, इन फैक्टर पर रखें नजर
Gold,Silver weekly round up: 5 अप्रैल को सोने की कीमत में 1262 रु की तेजी दर्ज की गई थी। इस दिन सोने ने 61149 रु का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। इसके पहले 4 अप्रैल को भी एमसीएक्स पर सोना एक नया रिकॉर्ड स्तर छूने में कामयाब रहा था।
क्या फिर सोना बनाएगा रिकॉर्ड
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai: गुड फ्राइ़़डे पर बुलियन मार्केट बंद था। लेकिन यह हफ्ता सोने के लिहाज से कई मायने में अहम रहा। इस हफ्ते सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। और उसने 61 हजार के स्तर को भी पार कर लिया। पिछले एक महीने में सोना 5000 रुपये तक महंगा हो चुका है।आने वाले समय में सोने की कीमतों पर फेड रिजर्व का रुख, डॉलर इंडेक्स, जारी बैंकिंग संकट हावी रहेंगे। जिसका असर सोने की कीमतों पर दिखेगा।
5 अप्रैल को सोने ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड
5 अप्रैल को सोने की कीमत में 1262 रु की तेजी दर्ज की गई थी। इस दिन सोने ने 61149 रु का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। इसके पहले 4 अप्रैल को भी एमसीएक्स पर सोना एक नया रिकॉर्ड स्तर छूने में कामयाब रहा था। तब यह 61145 रु के स्तर तक गया था। यानी लगातार दूसरे दिन सोने ने नया ऑल-टाइम हाई लेवल छुआ । सर्राफा बाजार की बात करें 31 मार्च को सोना 59751 रु प्रति 10 ग्राम के सबसे ऊंचे स्तर तक गया था।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यहां पहुंचा
आखिरी कारोबारी दिन (बृहस्पतिवार) को सोने का भाव 370 रुपये की गिरावट के साथ 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।हालांकि, चांदी की कीमत 260 रुपये की तेजी के साथ 74,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
आगे ये फैक्टर रहेंगे हावी
आरबीआई ने उम्मीदों के विपरीत अप्रैल की मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और ऐसी संभावना है कि मई में फेड रिजर्व भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा सकता है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में नरमी का रुख रह सकता है। हालांकि जिस तरह पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने ग्लोबल बैंकिंग संकट बढ़ने की आशंका जताई है और अमेरिका के ग्रोथ रेट के आंकड़े कमजोर हैं। उसका असर सोने की कीमतों में दिखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited