Gold,Silver Rate:इस हफ्ते सोना ऑल टाइम हाई पहुंचा ,क्या फिर बनाएगा रिकॉर्ड, इन फैक्टर पर रखें नजर

Gold,Silver weekly round up: 5 अप्रैल को सोने की कीमत में 1262 रु की तेजी दर्ज की गई थी। इस दिन सोने ने 61149 रु का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। इसके पहले 4 अप्रैल को भी एमसीएक्स पर सोना एक नया रिकॉर्ड स्तर छूने में कामयाब रहा था।

क्या फिर सोना बनाएगा रिकॉर्ड

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Kya Hai: गुड फ्राइ़़डे पर बुलियन मार्केट बंद था। लेकिन यह हफ्ता सोने के लिहाज से कई मायने में अहम रहा। इस हफ्ते सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। और उसने 61 हजार के स्तर को भी पार कर लिया। पिछले एक महीने में सोना 5000 रुपये तक महंगा हो चुका है।आने वाले समय में सोने की कीमतों पर फेड रिजर्व का रुख, डॉलर इंडेक्स, जारी बैंकिंग संकट हावी रहेंगे। जिसका असर सोने की कीमतों पर दिखेगा।
संबंधित खबरें
5 अप्रैल को सोने ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड
संबंधित खबरें
5 अप्रैल को सोने की कीमत में 1262 रु की तेजी दर्ज की गई थी। इस दिन सोने ने 61149 रु का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। इसके पहले 4 अप्रैल को भी एमसीएक्स पर सोना एक नया रिकॉर्ड स्तर छूने में कामयाब रहा था। तब यह 61145 रु के स्तर तक गया था। यानी लगातार दूसरे दिन सोने ने नया ऑल-टाइम हाई लेवल छुआ । सर्राफा बाजार की बात करें 31 मार्च को सोना 59751 रु प्रति 10 ग्राम के सबसे ऊंचे स्तर तक गया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed