Motivational Quotes: 'पैसा कमाना और संभालना दोनों अलग बात हैं', सफलता के रास्ते पर ले जाएंगी सोनू शर्मा की ये बातें

Sonu Sharma Motivational Quotes: सोनू शर्मा आज देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर्स में आते हैं। करीब 25 साल पहले 3 लाख रुपये उधार लेकर करियर शुरू करने वाले सोनू शर्मा की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

sonu sharma, youtuber, motivational quotes

सोनू शर्मा के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं

मुख्य बातें
  • जुनून से भर देंगे सोनू शर्मा के मोटिवेशनल कोट्स
  • सोनू शर्मा के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं
  • सोनू शर्मा के श्रोता भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं

Sonu Sharma Motivational Quotes: जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आता है जब इंसान को कुछ समझ नहीं आता कि उसे आगे क्या करना है? ऐसे मोड़ पर हमें एक ऐसे शख्स की जरूरत पड़ती है जो हमें सही रास्ता दिखाए। सोनू शर्मा उनमें से वही एक शख्स हैं जो आज रास्तों में फंसे लोगों को सही दिशा दिखा रहे हैं।

बुरी आदतें अपने आप बन जाती हैं, लेकिन अच्छी आदतें आपको बनानी पड़ती हैं

देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर्स में अपनी जगह बनाने वाले सोनू शर्मा एक लेखक, एजुकेटर, बिजनेस कंसल्टेंट और एक उद्यमी हैं। इतना ही नहीं, वे अपनी मोटिवेशनल बातों के दम पर आज एक सफल यूट्यूबर भी बन चुके हैं, जिनके 1 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

हमें सफलता उन्हीं कामों से मिलती है, जिन्हें करने का हमारा मन नहीं करता

सोनू शर्मा पिछले रविवार को बिहार की राजधानी पटना में छात्रों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। पटना में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए सोनू शर्मा ने बताया था कि उन्होंने 25 साल पहले 3 लाख रुपये उधार लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी।

आप जहां पहुंचना चाहते हैं वहां पहुंचने से पहले आपको रुकना बिल्कुल नहीं है

सोनू शर्मा की बातों में, उनके शब्दों में वो ताकत है जो पत्थर में भी जान भर देते हैं। सोनू की इसी खासियत की वजह से देश-विदेश के करोड़ों लोग उन्हें ध्यान से सुनते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उधार के पैसों से करियर शुरू करने वाले सोनू शर्मा की नेट वर्थ 40 करोड़ रुपये के आसपास है।

जिन लोगों के पास कोई गोल नहीं होता, उनकी जिंदगी भी गोल होती है

सोनू शर्मा के यूट्यूब चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक 5 साल के अंदर उनकी वीडियोज ने दुनियाभर के 114 देशों तक पहुंच बना ली है। इतना ही नहीं, सोनू शर्मा आज दुनिया की कई बड़े कॉरपोरेट हाउस के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited