सोनी और जी के मर्जर को NCLT ने दिखाई हरी झंडी, बनेगी 82673 करोड़ रु की कंपनी

Sony-Zee Merger: सोनी और जी के मर्जर की घोषणा 2021 में की गई थी लेकिन कई कारणों से इसमें देरी होती गई। शुरुआत में विलय योजना को ज़ी के फाउंडर्स और इसके सबसे बड़े शेयरधारक के बीच एक अदालती कार्यवाही के कारण रोक दिया गया था।

सोनी और जी के मर्जर को NCLT की मंजूरी

मुख्य बातें
  • सोनी और जी के मर्जर को एनसीएलटी की मंजूरी
  • 2021 में हुई थी डील की घोषणा
  • 82673 करोड़ रु की कंपनी बनेगी
Sony-Zee Merger: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (Sony) के बीच विलय योजना को मंजूरी दे दी। इससे पहले 10 जुलाई को न्यायिक सदस्य एचवी सुब्बा राव और तकनीकी सदस्य मधु सिन्हा की डिविजन बेंच ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ZEEL और Sony के बीच विलय योजना में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बनेगी 82000 करोड़ रु की कंपनी

संबंधित खबरें
End Of Feed