Sony PlayStation Layoffs: सोनी करेगी 900 कर्मचारियों की छंटनी, लंदन का प्लेस्टेशन स्टूडियो हो जाएगा बंद

Sony PlayStation Layoffs: सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा कि कार्यबल में कटौती का असर अमेरिका स्थित स्टूडियो और समूह इनसोम्नियाक गेम्स, नॉटी डॉग, साथ ही इसकी टेक, क्रिएटिव और सहायक टीमों पर असर होगा। वहीं यूके और यूरोपीय आधारित स्टूडियो के तहत लंदन का प्लेस्टेशन स्टूडियो पूरी तरह से बंद हो जाएगा जबकि गुरिल्ला और फायरस्प्राइट में कटौती होगी।

सोनी करेगी 900 कर्मचारियों की छंटनी

Sony PlayStation Layoffs:जापान की टेक दिग्गज सोनी ने अपने प्लेस्टेशन डिवीजन से लगभग 900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। इससे कंपनी के वर्कफोर्स में लगभग 8 प्रतिशत की कटौती होगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह फैसला कठिन है, लेकिन जरूरी था।सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा कि कार्यबल में कटौती का असर अमेरिका स्थित स्टूडियो और समूह इनसोम्नियाक गेम्स, नॉटी डॉग, साथ ही इसकी टेक, क्रिएटिव और सहायक टीमों पर असर होगा। वहीं यूके और यूरोपीय आधारित स्टूडियो के तहत लंदन का प्लेस्टेशन स्टूडियो पूरी तरह से बंद हो जाएगा जबकि गुरिल्ला और फायरस्प्राइट में कटौती होगी।

संबंधित खबरें

दुनिया भर के कर्मचारी होंगे प्रभावित

संबंधित खबरें

प्लेस्टेशन के चीफ जिम रयान ने कर्मचारियों को एक आंतरिक ज्ञापन में कहा कि हमने स्थानीय कानून और परामर्श प्रक्रियाओं के अधीन, विश्व स्तर पर हमारे कुल कर्मचारियों की संख्या में लगभग 8 प्रतिशत या लगभग 900 कर्मचारियों की कटौती शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा करने का बेहद कठिन फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि हमारे स्टूडियो सहित दुनिया भर के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। सावधानीपूर्वक विचार करने और कई महीनों तक कई नेतृत्व चर्चाओं के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि व्यवसाय को बढ़ाने और कंपनी के विकास को जारी रखने के लिए बदलाव किए जाने की जरूरत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed