Sony-Zee Merger Deal: सोनी ने ZEEL से साथ खत्म किया विलय डील, कानूनी कार्रवाई करने NCLT पहुंचा जी एंटरटेनमेंट
Sony-Zee Merger Deal: जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को कहा कि उसने सोनी के प्रस्तावित विलय समझौता रद्द करने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में याचिका दायर की है।

सोनी के खिलाफ Zee पहुंचा कोर्ट
Sony-Zee Merger Deal: जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को कहा कि उसने सोनी के प्रस्तावित विलय समझौता रद्द करने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में याचिका दायर की है। इसके अलावा कंपनी ने समझौता समाप्त करने शुल्क के रूप में सोनी के नौ करोड़ डॉलर (करीब 748.5 करोड़ रुपए) के दावों को चुनौती देने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई भी शुरू की है। इस दावे को लेकर जापान की कंपनी ने सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एसआईएसी) का दरवाजा खटखटाया है।
जी एंटरटेनमेंट लि. (जील) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने कल्वर मैक्स (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बीईपीएल) से समझौता समाप्ति करने के निर्णय को तुरंत वापस लेने और उस विलय योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर पुष्टि करने को कहा है, जिसकी मंजूरी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दी है।
इसमें कहा गया है कि विलय योजना को लागू करने के लिए दिशानिर्देश को लेकर एनसीएलटी की मुंबई पीठ में अर्जी दी गयी है। सूचना में कहा गया है कि इसके अलावा कंपनी ने सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष मध्यस्थता कार्यवाही में कल्वर मैक्स और बीईपीएल के दावों को चुनौती देने के लिए उपयुक्त कानूनी कदम उठाया है। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Eid-ul-Fitr 2025, Stock Market Holiday Today: क्या आज ईद के दिन शेयर बाजार खुला है या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday Today: क्या आज ईद पर 31 मार्च 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश

Indian Mineral Production: FY25 में भारत के खनिज उत्पादन में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सीसा-लौह अयस्क-रिफाइंड कॉपर का प्रोडक्शन उछला

Women Investor in Stock Market: शेयर बाजार में बढ़ रही महिला निवेशकों की भागीदारी, उत्तर-पूर्वी राज्य हैं सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited