Sony-Zee Merger Deal: सोनी ने ZEEL से साथ खत्म किया विलय डील, कानूनी कार्रवाई करने NCLT पहुंचा जी एंटरटेनमेंट

Sony-Zee Merger Deal: जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को कहा कि उसने सोनी के प्रस्तावित विलय समझौता रद्द करने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में याचिका दायर की है।

सोनी के खिलाफ Zee पहुंचा कोर्ट

Sony-Zee Merger Deal: जी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को कहा कि उसने सोनी के प्रस्तावित विलय समझौता रद्द करने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में याचिका दायर की है। इसके अलावा कंपनी ने समझौता समाप्त करने शुल्क के रूप में सोनी के नौ करोड़ डॉलर (करीब 748.5 करोड़ रुपए) के दावों को चुनौती देने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई भी शुरू की है। इस दावे को लेकर जापान की कंपनी ने सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एसआईएसी) का दरवाजा खटखटाया है।

जी एंटरटेनमेंट लि. (जील) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने कल्वर मैक्स (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बीईपीएल) से समझौता समाप्ति करने के निर्णय को तुरंत वापस लेने और उस विलय योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर पुष्टि करने को कहा है, जिसकी मंजूरी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दी है।

इसमें कहा गया है कि विलय योजना को लागू करने के लिए दिशानिर्देश को लेकर एनसीएलटी की मुंबई पीठ में अर्जी दी गयी है। सूचना में कहा गया है कि इसके अलावा कंपनी ने सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष मध्यस्थता कार्यवाही में कल्वर मैक्स और बीईपीएल के दावों को चुनौती देने के लिए उपयुक्त कानूनी कदम उठाया है। (भाषा)

End Of Feed