सौरभ गांगुली को पसंद आया फूड डिलिवरी का धंधा,फ्यूचर का सोच लगाया है पैसा

Sourav Ganguly Invest In Food Delivery Startup: गांगुली ने इस बार फूड डिलिवरी स्टार्टअप JustMyRoots में निवेश किया है। यह कंपनी इंटरसिटी फूड डिलिवरी के कारोबार में हैं। कंपनी 30 शहरों में फूड डिलिवरी का काम करती है।

सौरभ गांगुली ने किया बड़ा निवेश

Sourav Ganguly Invest In Food Delivery Startup:भारतीय क्रिकेट के दादा और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly)ने खाने-पीने के बिजनेस में दांव लगाया है। उन्होंने एक फूड डिलिवरी कंपनी में निवेश किया है। दादा का मानना है कि फूड डिलिवरी फ्यूचर का बिजनेस हैं और उसमें निवेशक बनना उनके लिए आने वाले समय में फायदेमंद साबित होगा। हालांकि इस कंपनी में गांगुली ने कितना पैसा लगाया है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। गांगुली भारतीय स्टार्टअप में लगातार निवेश कर रहे हैं। और वहां से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।
संबंधित खबरें

इस कंपनी में लगाया पैसा

संबंधित खबरें
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली ने इस बार फूड डिलिवरी स्टार्टअप JustMyRoots में निवेश किया है। यह कंपनी इंटरसिटी फूड डिलिवरी के कारोबार में हैं। कंपनी 30 शहरों में फूड डिलिवरी का काम करती है। और वह अपने कारोबार विस्तार के लिए 120-150 करोड़ रुपये जुटाने की लक्ष्य लेकर चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार स्टार्टअप में निवेश पर गांगुली का कहना है कि आज के दौर में ज्यादातर लोग रेस्टोरेंट जाने की जगह घर डिलिवरी को तरजीह दे रहे हैं। गागुंली ने करीब 4 स्टार्टअप में निवेश कर रखा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक स्टार्टअप से उन्होंने अच्छी कमाई की है।
संबंधित खबरें
End Of Feed