South Indian Bank share: 36 रुपये के साउथ इंडियन बैंक शेयर को खरीदने की लूट! जानें क्या है वजह

South Indian Bank share: शुक्रवार को इस शेयर में 2.24% की तेजी देखने को मिली। यह तीन बजे 36.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह बैंक स्टॉक 2 फरवरी को 40.16 रुपये के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया था। एक साल में शेयर 114.41% बढ़ा है और पिछले दो सालों में 334.84% बढ़ा है।

South Indian Bank share: 36 रुपये के साउथ इंडियन बैंक शेयर को खरीदने की लूट! जानें क्या है वजह

South Indian Bank share: साउथ इंडियन बैंक के शेयरधारक हाल के महीनों में बैंक के असाधारण प्रदर्शन से खुश हैं। साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के शेयरों की भारी डिमांड है। इस बैंक के शेयरों में गुरुवार को 10% से अधिक की वृद्धि हुई। बैंक का शेयर बीएसई पर 32.54 रुपये के पिछले बंद स्तर से 10.45% बढ़कर 35.95 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 9.71% उछलकर 35.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को इस शेयर में 2.24% की तेजी देखने को मिली। यह तीन बजे 36.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह बैंक स्टॉक 2 फरवरी को 40.16 रुपये के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया था। एक साल में शेयर 114.41% बढ़ा है और पिछले दो सालों में 334.84% बढ़ा है।

बैंक का प्लान क्या है?

बैंक ने राइट्स इश्यू के जरिए 1151 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। शर्तों के मुताबिक बैंक पूरी तरह से पेमेंट के आधार पर 52.31 करोड़ राइट शेयर जारी करेगा। राइट्स इश्यू की कीमत 22 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जो बुधवार को बैंक की क्लोजिंग प्राइस से लगभग 35% कम है। राइट्स इश्यू 6 मार्च से 20 मार्च, 2024 तक खुला रहेगा। राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 27 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई है। साउथ इंडियन बैंक के शेयरधारक अपने पास मौजूद प्रत्येक चार शेयरों में से एक राइट शेयर प्राप्त करने के पात्र होंगे।

कैसा था बैंक का रिजल्ट

दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का नेट प्रॉफिट 305.36 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 102.75 करोड़ रुपये से 197 प्रतिशत अधिक था। ग्रॉस एनपीए की बात करें तो 74 आधार अंक (बीपीएस) घटकर 5.48 प्रतिशत से साल-दर-साल 4.74 प्रतिशत हो गई। नेट एनपीए 65 बीपीएस घटकर 2.26 प्रतिशत से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गया।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited