Sovereign Gold Bond: शेयर मार्केट से SGB कैसे खरीदें, सोने का भाव बढ़ने पर फायदा और ब्याज भी मिलेगा

Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड को सब्सक्रिप्शन की घोषणा के बाद प्राइमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट में शेयर बाजार से खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको सेकेंडरी मार्केट से SGB कैसे खरीदें और यहां से SGB खरीदने के क्या फायदे हैं उसके बारे में बता रहे हैं...

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड।

Sovereign Gold Bond: भारत सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम लाई थी। इसके जरिए आप घर बैठे शेयर बाजार से भी सोना खरीद सकते हैं। इस स्कीम में रिटर्न के साथ-साथ ब्याज भी मिलता है। इसमें आप जब चाहें गोल्ड की डिलीवरी ले सकते हैं। इससे सोने की सुरक्षा से जुड़ी चिंता खत्म हो जाती है।

SGB से टैक्स का फायदा

इसके अलावा, SGB आयकर अधिनियम की धारा 80सी के फायदे के साथ आता है। SGB से ब्याज आय कर योग्य है, लेकिन आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, यदि आप मेच्योरिटी तक SGB रखते हैं तो कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है।

SGB कैसे खरीदें?

इस गोल्ड बॉन्ड को सब्सक्रिप्शन की घोषणा के बाद प्राइमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट में शेयर बाजार से खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको सेकेंडरी मार्केट से SGB कैसे खरीदें और यहां से SGB खरीदने के क्या फायदे हैं उसके बारे में बता रहे हैं...

End Of Feed