सस्ते में सोना खरीदने का आज है आखिरी मौका, इस तरह चुटकियों में करें निवेश

Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर सालाना 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की सीमा भी तय की जाती है।

Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ते में सोना खरीदने का आज है आखिरी मौका

Sovereign Gold Bond Scheme: महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसे बचाने और इसे निवेश कर मुनाफा कमाने के तरीकों के बारे में सोच रहा है। ऐसे में सरकार ने भी लोगों को सुनहरा मौका दिया है। आप सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में पैसे लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आज यानी 23 दिसंबर 2023 इसकी आखिरी तारीख है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुली थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इसकी घोषणा पिछले हफ्ते ही कर दी गई थी।

कितने में मिलेगा सोना? (Sovereign Gold Bond Price)

साल 2022 के आखिरी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सीरीज के लिए एक ग्राम सोने का दाम (Gold Price) 5,409 रुपये निर्धारित किया गया है। इसपर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आप ऑनलाइन तरीके से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं तो तो आप 50 रुपये प्रति ग्राम के डिस्काउंट के हकदार हैं। इस तरह आपको एक ग्राम सोना सिर्फ 5,359 रुपये में मिल जाएगा।

End Of Feed