सस्ते में सोना खरीदने का आज है आखिरी मौका, इस तरह चुटकियों में करें निवेश
Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर सालाना 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की सीमा भी तय की जाती है।
Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ते में सोना खरीदने का आज है आखिरी मौका
Sovereign Gold Bond Scheme: महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसे बचाने और इसे निवेश कर मुनाफा कमाने के तरीकों के बारे में सोच रहा है। ऐसे में सरकार ने भी लोगों को सुनहरा मौका दिया है। आप सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में पैसे लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आज यानी 23 दिसंबर 2023 इसकी आखिरी तारीख है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुली थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इसकी घोषणा पिछले हफ्ते ही कर दी गई थी।
कितने में मिलेगा सोना? (Sovereign Gold Bond Price)
साल 2022 के आखिरी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सीरीज के लिए एक ग्राम सोने का दाम (Gold Price) 5,409 रुपये निर्धारित किया गया है। इसपर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आप ऑनलाइन तरीके से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं तो तो आप 50 रुपये प्रति ग्राम के डिस्काउंट के हकदार हैं। इस तरह आपको एक ग्राम सोना सिर्फ 5,359 रुपये में मिल जाएगा।
SBI के माध्यम से कैसे करें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश? (How to invest in Sovereign Gold Bond Scheme?)
- इस सरकारी स्कीम में निवेश करने के लिए सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) में लॉग इन करें।
- मुख्य मेनू से 'ई-सर्विस' पर क्लिक करें।
- अब 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम' पर क्लिक कर दें।
- हेडर टैब से 'खरीदारी' के विकल्प को चुनें।
- अब 'नियम और शर्तों' के टैब को चुनें और फिर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद 'सब्सक्रिप्शन की मात्रा' और नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें।
- 'सबमिट' पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करें और 'कंफर्म' पर क्लिक करें।
अब एक नए पेज पर आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में किए गए निवेश की जानकारी मिल जाएगी।
यहां से भी कर सकते हैं निवेश
आप इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस, शेड्यूल कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और रीज्नल ग्रामीण बैंकों के अलावा), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) और एनएसई एवं बीएसई के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited