मोदी सरकार के 'सस्ता सोना' वाली स्कीम का कमाल, एक लाख को बना दिया 2.30 लाख

Sovereign Gold Bond Scheme Return: नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली किस्त 2684 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी हुई थी। इसका रिडंप्शन प्राइस अभी घोषित नहीं हुआ है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम।

Sovereign Gold Bond Scheme Return: मोदी सरकार की 'सस्ता सोना' यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बारे में आपने सुना ही होगा। दरअसल इस बॉन्ड की मेच्योरिटी 30 नवंबर को होने वाली है। ऐसे में पहली सीरीज में जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख रुपया बढ़कर अब 2.30 लाख रुपये के करीब हो गया होगा।

रिडंप्शन प्राइस अभी घोषित नहीं

नवंबर 2015 में इसकी पहली किस्त 2684 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी हुई थी। इसका रिडंप्शन प्राइस अभी घोषित नहीं हुआ है। इसका रिडंप्शन प्राइस आईबीजेए द्वारा जारी इस महीने के अंतिम तीन दिनों के सोने के औसत रेट से तय होगा। आज गोल्ड 999 की कीमत 6147 रुपये प्रति ग्राम है।

End Of Feed