सोना खरीदने से पहले जान लें SBI की ये 6 बातें, मान लिया तो मिल जाएगा सस्ता
Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24: गोल्ड बॉन्ड पर 2.5 फीसदी फिक्स रिटर्न दिया जाता है। ये रिटर्न हर 6 महीने में दिया जाता है। इससे निवेशकों को एक स्थिर इनकम मिलती है।
एसबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लाभ बताए
- एसबीआई ने बताए गोल्ड बॉन्ड स्कीम के फायदे
- एसजीबी पर मिलता है एश्योर्ड रिटर्न
- मिलेगी कैपिटल गेन टैक्स छूट भी
एश्योर्ड यानी गारंटीड रिटर्न
गोल्ड बॉन्ड पर 2.5 प्रतिशत एश्योर्ड रिटर्न मिलता है, जो हर 6 महीने में मिलता है। यह रिटर्न निवेशकों को एक स्थिर इनकम देता है, जिससे ये बॉन्ड एक आकर्षक निवेश ऑप्शन बन जाते हैं।
स्टोरेज सुविधा और सिक्योरिटी
एसजीबी का दूसरा फायदा है फिजिकल सोने को स्टोर करने से जुड़ी दिक्कतों का खत्म होना, जिससे सेफ्टी का फायदा मिलता है। फिजिकल स्टोरेज की जरूरी के बिना निवेशक अपने निवेश को बॉन्ड में सुरक्षित रखकर मन की शांति का आनंद ले सकते हैं।
कैपिटल गेन टैक्स छूट
एसजीबी स्कीम के तहत रिडेम्पशन पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता। इससे आपका डबल फायदा होता है।
लिक्विडिटी और ट्रेडेबिलिटी
एसजीबी लिक्विडिटी देते हैं, क्योंकि इन्हें जारी करने के 15 दिन के अंदर ही आप स्टॉक एक्सचेंजों पर इनका ट्रेड कर सकते हैं। इससे आप 15 दिन बाद ही जरूरत पड़ने पर इन्हें बेचकर पैसा हासिल कर सकते हैं।
लोन के लिए कोलेट्रोल
एसजीबी का एक और आकर्षक पहलू है कि इन्हें लोन के लिए बतौर कोलेट्रोल (सिक्योरिटी) जमा किया जा सकता है। लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) रेशियो आरबीआई द्वारा मैंडेट किए गए साधारण गोल्ड लोन के बराबर तय किया गया है।
न जीएसटी न मेकिंग चार्ज
फिजिकल गोल्ड के उलट इन बॉन्ड को पर जीएसटी से छूट मिलती है। इसके अलावा, इन बांडों में निवेश करते समय निवेशकों पर मेकिंग चार्ज का बोझ नहीं पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited