S&P ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, इस साल 6.4 फीसदी से बढ़ेगी GDP,चीन की हालत खराब

S&P Revised India GDP Growth Projection: भारत की GDP रफ्तार की तुलना अगर चीन से की जाय, तो रेटिंग एजेंसी S&P के नजर भारतीय इकोनॉमी कहीं बेहतर परफॉर्म करते नजर आ रही है। एजेंसी ने चीन के लिए 4.6 फीसदी ग्रोथ रेट की बात कही है।

रफ्तार में रहेगी इकोनॉमी

S&P Revised India GDP Growth Projection: रेटिंग एजेंसी S&P ने भारतीय इकोनॉमी को लेकर अच्छी खबर दी है। एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के GDP ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है। एजेंसी के अनुसार इस अवधि में GDP 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी। जबकि इसके पहले एजेंसी ने 6 फीसदी ग्रोथ रेट की बात कही थी। एजेंसी का रिवीजन आरबीआई और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रोजेक्शन के करीब है। हालांकि अगले साल के लिए एजेंसी ने ग्रोथ अनुमान में कटौती कर दी है। उसके अनुसार 2024-25 में GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी ही रहेगी। इसके पहले उसने 6.9 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था।

जानें 7 फीसदी की कब मिलेगी रफ्तार

एजेंसी ने साल 2024-25 के लिए भले ही ग्रोथ रेट में 0.5 फीसदी कटौती की है। लेकिन उसने 2026-27 और 2027-28 के लिए ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इन दो साल में इकोनॉमी बाउंस बैक करेगी और GDP ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहेगी। इसके पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने साल 2023-24 के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान रिवाइज कर 6.3 फीसदी कर दिया था। पहले आईएमएफ ने 6.1 फीसदी ग्रोथ रेट की बात कही थी। S&P, IMF का ग्रोथ अनुमान आरबीआई के अनुमान 6.4 फीसदी के करीब आ गया है। जाहिर है कि दुनिया भर की रेटिंग एजेंसी का भारत की इकोनॉमी पर भरोसा बढ़ रहा है।

चीन की धीमी रहेगी रफ्तार

भारत की GDP रफ्तार की तुलना अगर चीन से की जाय, तो रेटिंग एजेंसी S&P के नजर भारतीय इकोनॉमी कहीं बेहतर परफॉर्म करते नजर आ रही है। एजेंसी ने चीन के लिए 4.6 फीसदी ग्रोथ रेट की बात कही है। जो भारत के ग्रोथ रेट से 1.8 फीसदी कम है। चीन के प्रॉपर्टी बाजार के हालात ने उसकी इकोनॉमी को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में भारतीय इकोनॉमी अगले 2-3 साल दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ेगी।

End Of Feed