Special FD Schemes: ये तीन बैंक दे रहे हैं एफडी पर उच्च ब्याज दर, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख

Special FD Schemes: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), IDBI और इंडियन बैंक की विशेष सावधि जमा (FD) योजनाओं पर उच्च रिर्टन दे रहे हैं। इसमें निवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

स्पेशल एफडी स्कीम

Special FD Schemes: कई बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), IDBI और इंडियन बैंक की विशेष सावधि जमा (FD) योजनाओं की समय सीमा 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। इसलिए सीनियर सिटिजन निवेशक एफडी पॉलिसियों पर अधिक ब्याज दर प्राप्त करने के लिए योजनाओं में अपना पैसा लगा सकते हैं। बैंकों ने पहले ही सीनियर सिटिजन्स और नियमित निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न पाने के लिए एक चुनिंदा अवधि के लिए स्कीम शुरू की थी। हालांकि बाद में बैंकों ने जनता की मांग को देखते हुए समय-सीमा में कई बार संशोधन किया। फिलहाल एसबीआई अमृत कलश (400 दिन) एफडी योजना, आईडीबीआई उत्सव एफडी योजना और इंडियन बैंक की आईएनडी सुपर 400 दिन योजना में निवेश करने की मौजूदा समय सीमा 31 दिसंबर है।
संबंधित खबरें

SBI अमृत कलश (400 दिन) एफडी स्कीम

संबंधित खबरें
400 दिनों वाली एसबीआई अमृत कलश जमा योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। इच्छुक प्रतिभागियों को शामिल करने के लिए योजना को कई लाइफ लाइन प्रदान की गई हैं। 400 दिनों वाली विशेष जमा योजना 7.10% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है। सीनियर सिटिजन, कर्मचारी और कर्मचारी पेंशनभोगी अतिरिक्त ब्याज दरों के लिए पात्र हैं जो उनकी संबंधित श्रेणियों पर लागू होते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed