Kanya sumangla: बेटियों पर खास ध्यान, कन्या सुमंगला योजना के लिए 1090 करोड़ आवंटित

बुधवार को यूपी सरकार ने बजट 2023 को पेश किया। इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं पर जहां ध्यान दिया गया है, वहीं कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के लिए 1090 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

विधानसभा में यूपी बजट 2023 पेश

योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट को पेश किया। इस बजट में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर खास जोर दिया गया है तो महिलाओं के सशक्तिकरण का भी खास ख्याल रखा गया है। यूपी सरकार के इस बजट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कन्या सुमंगला योजना के लिए 1050 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिये राज्‍य का बजट पेश किया गया। बजट में मूलभूत अवसंरचना के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किये जाने के साथ-साथ किसानों, महिलाओं और युवाओं का भी खास ख्याल रखा गया है।

संबंधित खबरें

यूपी बजट के खास अंश

वित्‍त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बजट भाषण शुरू किया। 2023-24 के बजट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट / स्मार्टफोन देने के लिए 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" के लिये बजट में 1,050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

संबंधित खबरें

खन्‍ना ने कहा कि नई उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत अगले पांच साल में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश एवं 20 हजार रोजगार के अवसरों के सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बजट में इन्क्यूबेटर्स को बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप इकाइयों के लिए शुरुआती पूंजी को 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed