Spicejet: फिर DGCA की निगरानी में आई स्पाइसजेट, 150 कर्मचारियों को 3 महीने के लिए छुट्टी पर भेजा

Spicejet Furlough And DGCA: डीजीसीए ने कहा कि उसने सात और आठ अगस्त को एयरलाइन की इंजीनियरिंग सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया और ऑडिट के दौरान कुछ कमियां पाई गईं। इसके पहले कंपनी ने अपने 150 केबिन क्रू को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके तहत केबिन क्रू के 150 कर्मचारी 3 महीने की छुट्टी पर रहेंगे।

स्पाइजजेट में फिर संकट

Spicejet Furlough And DGCA:एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए (DGCA) ने बृहस्पतिवार को संकट से जूझ रही स्पाइसजेट को अधिक निगरानी के दायरे में रखने का फैसला किया। इसके तहत एयरलाइन के परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर जांच और रात्रि निगरानी बढ़ाई जाएगी। स्पाइसजेट द्वारा उड़ानें रद्द किए जाने और वित्तीय दिक्कतों का सामना किए जाने की रिपोर्टों के आधार पर, डीजीसीए ने कहा कि उसने सात और आठ अगस्त को एयरलाइन की इंजीनियरिंग सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया और ऑडिट के दौरान कुछ कमियां पाई गईं।

क्या है मतलब

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जारी एक सूचEन में कहा है कि पिछले रिकॉर्ड और अगस्त 2024 में किए गए विशेष ऑडिट के मद्देनजर, स्पाइसजेट को एक बार फिर तत्काल प्रभाव से निगरानी के दायरे में रखा गया है।डीजीसीए ने कहा कि इससे परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मौके पर जांच एवं रात्रि निगरानी की संख्या में वृद्धि की जायेगी।

150 कर्मचारियों को 3 महीने की छुट्टी

इसके पहले कंपनी ने अपने 150 केबिन क्रू को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके तहत केबिन क्रू के 150 कर्मचारी 3 महीने की छुट्टी पर रहेंगे। इसके लिए उन्हें वेतन भी नहीं मिलेगा। आर्थिक तंगी से जूझ रही स्पाइसजेट ने पैसे बचाने के लिए यह फैसला लिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय से वित्तीय संकट में स्पाइसजेट सिर्फ 22 विमानों का संचालन करती है। कंपनी का कहना है कि कम उड़ानों और कम पैसेंजर्स के कारणयह फैसला लेना पड़ा है।

End Of Feed