SpiceJet:स्पाइसजेट ने एक और विवाद सुलझाया, कंपनी का दावा 3 केस सुलझाकर बचाए 685 करोड़

SpiceJet:स्पाइसजेट ने कहा कि कि उसने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड के साथ 413 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है।एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एशलॉन के साथ कानूनी विवाद का निपटान होने से 4.8 करोड़ डॉलर (करीब 398 करोड़ रुपये) की बचत होगी।

spicejet airline

स्पाइसजेट का बड़ा ऐलान

SpiceJet:मुश्किलों से उबरने की कोशिश में लगी स्पाइसजेट ने एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड के साथ 413 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है। यह पिछले दो हफ्ते में इस तरह का तीसरा विवाद है जिसका स्पाइसजेट ने निपटारा किया है। इस विवाद निपटान के तहत स्पाइसजेट दो एयरफ्रेम का अधिग्रहण करेगी। आम तौर पर एयरफ्रेम बिना इंजन वाला विमान होता है। इसके पहले स्पाइसजेट ने पांच मार्च को लगभग 1.12 करोड़ डॉलर (93 करोड़ रुपये) के विवाद के संबंध में क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ समझौता किया था।

कैसे सुलझा मामला

बृहस्पतिवार को स्पाइसजेट ने कहा कि कि उसने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड के साथ 413 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है।एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एशलॉन के साथ कानूनी विवाद का निपटान होने से 4.8 करोड़ डॉलर (करीब 398 करोड़ रुपये) की बचत होगी।इस विवाद निपटान के तहत स्पाइसजेट दो एयरफ्रेम का अधिग्रहण करेगी। आम तौर पर एयरफ्रेम बिना इंजन वाला विमान होता है।कई बाधाओं का सामना कर रही और धन जुटाने की प्रक्रिया में लगी एयरलाइन तीन विवादों का निपटान कर कुल तीन एयरफ्रेम हासिल कर रही है। ये एयरफ्रेम बोइंग 737 एनजी विमानों के हैं।स्पाइसजेट ने कहा कि इन सफल निपटानों से एयरलाइन को कुल 685 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

इसके पहले स्पाइसजेट ने पांच मार्च को लगभग 1.12 करोड़ डॉलर (93 करोड़ रुपये) के विवाद के संबंध में क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ समझौता किया था।उससे पहले 28 फरवरी को स्पाइसजेट ने सेलेस्टियल एविएशन के साथ 2.99 करोड़ डॉलर (250 करोड़ रुपये) का विवाद सुलझाया था।

गो फर्स्ट पर भी नजर

इसके पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रमोटर और सीएमडी अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First)को खरीदने पर रूचि दिखाई है । स्पाइसजेट ने कहा है कि वह गो फर्स्ट को खरीदने की योजना पर काम कर रही है। और अधिग्रहण के लिए स्पाइसजेट ने प्रस्ताव पेश किया है। 3 मई 2023 से गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। और वह दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्पाइसजेट के घाटे में कमी आई है।पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 830 करोड़ रुपये था तो वो सितंबर तिमाही में घटकर 449 करोड़ रुपये हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited