Spicejet: स्पाइसजेट के कर्मचारियों को 'किश्तों' में मिल रही जून की सैलरी, PF का पैसा भी अटका

Spicejet Employees Salary: स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि जून महीने की सैलरी कई फेज में दी जा रही है। उनके अनुसार 95% कर्मचारियों को जून का वेतन मिल चुका है। कई फेज में सैलरी दिये जाने को उन्होंने कोविड के बाद से सैलरी देने का नया तरीका बताया।

स्पाइसजेट के कर्मचारियों का PF अटका

मुख्य बातें
  • अटकी स्पाइसजेट कर्मचारियों की सैलरी
  • थोड़े-थोड़े लोगों को मिल रही सैलरी
  • पीएफ का पैसा भी अटका

Spicejet Employees Salary: कैश संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों को जून महीने का वेतन नहीं दिया है। इसने जून के वेतन का भुगतान करने में देरी की है। इससे पहले एयरलाइन कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड की राशि जमा करने में भी चूक गई थी। जहां सैलरी का सवाल है तो स्पाइसजेट ने कर्मचारियों को चरणों में सैलरी देने की बात कही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से वेतन का भुगतान कर रही है।

ये भी पढ़ें -

95 फीसदी कर्मचारियों को मिल गई सैलरी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कई कर्मचारियों के अनुसार, जून का वेतन समय पर जमा नहीं किया गया। इतना ही नहीं एक केबिन क्रू के मुताबिक पिछले कुछ महीनों का प्रोविडेंट फंड भी कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा नहीं किया गया है।

End Of Feed