SpiceJet Airline: स्पाइसजेट को 316 करोड़ को एक्स्ट्रा फंडिंग, प्रमोटर Gofirst को खरीदने के लिए लगा चुके हैं बोली

SpiceJet Airline: इसके पहले स्पाइसजेट के प्रमोटर और सीएमडी अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट के लिए बोली लगाई है। अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइंस गो फर्स्ट के अधिग्रहण के लिए बोली बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ निजी हैसियत से लगाई है।

स्पाइसजेट को नई फंडिंग

SpiceJet Airline: विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 316 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग हासिल की है, जिससे तरजीही शेयर निर्गम के जरिए उसकी कुल जुटाई गई धनराशि 1,060 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना कर रही एयरलाइन में ताजा पूंजी निवेश हाल ही में अपने कार्यबल में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा के बीच आया है।कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की तरजीही आवंटन समिति ने 21 फरवरी 2024 को एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड सहित दो निवेशकों को तरजीही आधार पर 4.01 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दे दी।

संबंधित खबरें

नई फंडिंग से क्या है उम्मीद

संबंधित खबरें

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कंपनी ने कुल 1,060 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। यह महत्वपूर्ण पूंजी निवेश स्पाइसजेट की विकास संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास की पुष्टि करता है और भविष्य के लिए हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त वित्त पोषण से स्पाइसजेट को अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने और अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।विमान बेड़े की जानकारी रखने वाली वेबसाइट ‘प्लेनस्पॉटर’ के अनुसार, 21 फरवरी तक एयरलाइन के 65 विमान बेड़े में से केवल 35 विमान सेवा में थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed