SpiceJet ने क्रेडिट सुइस को चुकाए 12 करोड़ रुपये, सुप्रीम कोर्ट का था आदेश
SpiceJet : स्पाइसजेट ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मान लिया है। कंपनी ने क्रेडिट सुइस को 15 लाख डॉलर (करीब 12.45 करोड़ रुपये) का पेमेंट कर दिया है।

स्पाइसजेट को क्रेडिट सुइस बैंक का 15 लाख डॉलर का कर्ज 15 सितंबर तक चुकाने का था आदेश।
SpiceJet : स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मान लिया है। कंपनी ने क्रेडिट सुइस को 15 लाख डॉलर (करीब 12.45 करोड़ रुपये) का पेमेंट कर दिया है। एयरलाइन कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कि "स्पाइसजेट लिमिटेड ने क्रेडिट सुइस को 1.5 मिलियन डॉलर भेजकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया है। यह पेमेंट गुरुवार, 14 सितंबर को की गई है।
15 सितंबर तक का था समय
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्पाइसजेट को स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक का 15 लाख डॉलर का कर्ज 15 सितंबर तक चुकाने का आदेश दिया था। अदालत ने समय पर पेमेंट नहीं करने पर "कठोर कार्रवाई" की भी चेतावनी दी थी। इससे पहले, यह बताया गया था कि राशि का एक तिहाई हिस्सा मासिक निपटान योजना का हिस्सा है और बाकी बैंक का बकाया है।
क्या था मामला?
मार्च में, क्रेडिट सुइस ने सुप्रीम कोर्ट में स्पाइसजेट और उसके संस्थापक, अजय सिंह के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध दायर किया था। इसके पीछे की वजह कथित तौर पर अदालत के आदेशों का जानबूझकर पालन न करना और पूर्व में निर्धारित 3.9 मिलियन डॉलर के लोन को नहीं चुकाना था। स्पाइसजेट ने तर्क दिया है कि जिस बकाया कर्ज की बात की जा रही है वह पुराना है जो मौजूदा प्रबंधन के कार्यकाल से पहले हुआ था।
2015 से चल रहा मामला
क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट के बीच कानूनी विवाद 2015 से चला आ रहा है, जो मुख्य रूप से लगभग 24 मिलियन डॉलर की अवैतनिक बकाया राशि के क्रेडिट सुइस के दावे के इर्द-गिर्द घूमता है। सुबह 10:10 बजे, बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर मूल्य 3.93% बढ़कर 39.89 पर कारोबार कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

PLI Scheme: अब दवा कंपनियों को मिलेगा PLI Scheme का फायदा, सरकार ने आवेदन करने के लिए आमंत्रित

FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स

सरकार की तिजोरी में आया बंपर पैसा! जानिए RBI ने क्यों दिए 2.7 लाख करोड़ रुपये

एयरटेल का बड़ा कदम: टेलीकॉम धोखाधड़ी रोकने को जियो और वीआईएल से साझेदारी की पहल

Step-Up SIP Benefits: क्या होती है Step-Up SIP, म्यूचुअल फंड का बढ़ा देती है रिटर्न, जान लीजिए डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited