SpiceJet के पायलटों की सैलरी बढ़कर मंथली 7.5 लाख हुई, अलग से मिलेगा एक लाख का लॉयल्टी प्राइज

SpiceJet Pilots Salary Hike: बजट एयरलाइन सर्व‍िस देने वाली स्पाइसजेट एयरलाइन ने पायलटों (कैप्टन) के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है। एयरलाइन की तरफ से कहा गया क‍ि पायलटों का 75 घंटे की उड़ान के लिए हर महीने की सैलरी बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी गई है।

स्पाइसजेट एयरलाइन

SpiceJet Pilots Salary Hike: बजट एयरलाइन सर्व‍िस देने वाली स्पाइसजेट एयरलाइन ने पायलटों (कैप्टन) के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है। एयरलाइन की तरफ से कहा गया क‍ि पायलटों का 75 घंटे की उड़ान के लिए हर महीने की सैलरी बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी गई है। नई सैलरी 16 मई, 2023 से लागू होगी। इससे पहले एयरलाइन ने नवंबर, 2022 में पायलटों का मास‍िक वेतन बढ़ाकर 80 घंटे की उड़ान के लिए 7 लाख रुपये किया था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

संबंधित खबरें

और क्या मिलेगा

एयरलाइन ने पायलटों के लिए एक पद से जुड़ी निष्‍ठा से संबंधित अवार्ड की भी घोषणा की है। ट्रेनी और फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी में भी बढ़ोतरी की गई। एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि पायलटों का 75 घंटे की उड़ान के लिए मंथली सैलरी बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये की जा रही है। एयरलाइन ने अपने पायलट्स के ल‍िए हर महीने एक लाख रुपये तक के ऑफिस से जुड़े मासिक लॉयल्टी पुरस्कार की घोषणा की। यह उनके मासिक वेतन के अलावा होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed