SpiceJet lay off: SpiceJet 1,400 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानें क्या शेयर पर पड़ेगा असर

SpiceJet lay off: स्पाइसजेट ने लागत में कटौती और निवेशकों की रुचि बनाए रखने के लिए 1,400 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। यह कंपनी के अंदर काम करने वाले कुल कर्मचारियों का लगभग 15 फीसदी होगा।

SpiceJet lay off: नकदी की कमी से जूझ रही स्पाइसजेट ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्पाइसजेट ने लागत में कटौती और निवेशकों की रुचि बनाए रखने के लिए 1,400 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। यह कंपनी के अंदर काम करने वाले कुल कर्मचारियों का लगभग 15 फीसदी होगा। एयरलाइन में वर्तमान में 9,000 कर्मचारी हैं और यह लगभग 30 विमान चलाती है। इनमें से आठ चालक दल और पायलटों सहित विदेशी फ्लाइट से वेट-लीज़ पर लिए गए हैं। ईटी नाउ के मुताबिक स्पाइसजेट ने छंटनी किए जाने की पुष्टि की है।

संबंधित खबरें

स्पाइसजेट कई महीनों से वेतन भुगतान में देरी कर रही है। कई लोगों को अभी तक जनवरी का वेतन नहीं मिला है। कंपनी द्वारा यह निर्णय ₹60 करोड़ वेतन बिल के बोझ की वजह से उठाना पड़ है। लोगों के पास उनकी नौकरी जानें के कॉल आने शुरू हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

₹2,200 करोड़ के फंड की प्रक्रिया में कंपनी

संबंधित खबरें
End Of Feed