SpiceJet Haj flights News, Share Rises: स्पाइसजेट चार शहरों से शुरू करेगी हज के लिए उड़ानें, शेयर में दिखी तेजी
SpiceJet Haj flights News, Share Jump: स्पाइसजेट अगले साल 100 से ज़्यादा स्पेशल हज उड़ानें शुरू करेगी, जिसमें नैरो-बॉडी और वाइड-बॉडी विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। स्पाइसजेट के लिए हज एक महत्वपूर्ण रेवेन्यू जनरेटर रहा है, और एयरलाइन को 2025 में इन परिचालनों से 185 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। 2 दिसंबर को बीएसई पर स्पाइसजेट के शेयर लगभग 1% बढ़कर 62.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर और गया से शुरु होंगी नई हज उड़ाने।
SpiceJet Haj flights News, Share Jump: स्पाइसजेट चार भारतीय शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर और गया से हज उड़ानें शुरू करने के अधिकार हासिल कर लिए हैं। ये उड़ानें स्पाइस जेट 2025 में शुरू करेगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में, एयरलाइन ने कहा कि वह अगले साल करीब 15,500 हज यात्रियों को ले जाएगी, जो 2024 में 13,000 हज यात्रियों की तुलना में 18% की शानदार बढ़ोतरी है।
स्पाइसजेट ने कहा कि वह अगले साल 100 से ज़्यादा स्पेशल हज उड़ानें शुरू करेगी, जिसमें नैरो-बॉडी और वाइड-बॉडी विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। स्पाइसजेट के लिए हज एक महत्वपूर्ण रेवेन्यू जनरेटर रहा है, और एयरलाइन को 2025 में इन परिचालनों से 185 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। स्पाइसजेट ने कहा कि वह 2019 से विशेष वार्षिक हज उड़ानों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है।
2 दिसंबर को सुबह 10:10 बजे बीएसई पर स्पाइसजेट के शेयर लगभग 1% बढ़कर 62.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
पिछले हज सीजन के दौरान स्पाइसजेट ने दो वाइड-बॉडी एयरबस ए340 विमान तैनात किए थे, जिनमें से प्रत्येक में 324 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी। स्पाइसजेट ने कहा, "2025 में एयरलाइन अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, तीर्थयात्रियों के लिए आरामदायक और सुगम यात्रा की गारंटी देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है।"
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited