Spicejet Share Price: स्पाइसजेट के शेयरों में जोरदार उछाल, तिमाही के नतीजों के बाद दौड़ पड़ा स्टॉक

Spicejet Share Price Today: बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया। एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के मुनाफे में छह गुना की बढ़ोतरी हासिल की है। स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से कई वित्तीय परेशानियों से जूझ रही थी। एयरलाइन का घाटा भी कम हुआ है।

SpiceJet Share Price Today

(Image Source: iStockphoto)

Spicejet Share Price Today: एविएशन सेक्टर की कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। स्पाइसजेट के शेयर सुबह के कारोबार में सात फीसदी से अधिक चढ़ गए। बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया। एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के मुनाफे में छह गुना की बढ़ोतरी हासिल की है। Q4 में मुनाफा बढ़कर 119.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY2023 में 17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल इनकम

विमानन कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया था कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 20 फीसदी घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये रह गई, जो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये थी। बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर सोमवार को 51.89 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 7.71 फीसदी बढ़कर 55.89 रुपये पर बंद हुआ था।

स्टॉक पर नतीजों का असर

तिमाही की जोरदार नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला। स्पाइसजेट के शेयर आज सुबह अपने पिछले क्लोजिंग 55.89 रुपये के मुकाबले 59 रुपये पर ओपन हुए। स्टॉक 60 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल तक पहुंचा। पिछले दो कारोबारी सेशन में इस एयरलाइन कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी से अधिक चढ़ा है।

कम हुआ एयरलाइन का घाटा

स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से कई वित्तीय परेशानियों से जूझ रही थी। इस साल मई की शुरुआत में रैनसमवेयर हमले का हवाला देते हुए कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों को टाल दिया था। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए स्टैंडअलोन EBITDA 386 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल (YoY) 12 फीसदी अधिक है। FY24 के लिए स्पाइसजेट ने अपने घाटे को लगभग 73 फीसदी तक कम किया है। वित्त वर्ष 23 में 1,503 करोड़ रुपये के नेट लॉस की तुलना में 409 करोड़ रुपये का पोस्ट टैक्स घाटा दर्ज किया है।

इस साल जनवरी में स्पाइसजेट को बीएसई से 2,242 करोड़ रुपये के फंड निवेश के लिए प्रिंसिपल अप्रूवल मंजूरी मिली थी और दो किस्तों में प्रेफरेंशियल इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये जुटाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited