Spicejet Share Price: स्पाइसजेट के शेयरों में जोरदार उछाल, तिमाही के नतीजों के बाद दौड़ पड़ा स्टॉक

Spicejet Share Price Today: बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया। एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के मुनाफे में छह गुना की बढ़ोतरी हासिल की है। स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से कई वित्तीय परेशानियों से जूझ रही थी। एयरलाइन का घाटा भी कम हुआ है।

(Image Source: iStockphoto)

Spicejet Share Price Today: एविएशन सेक्टर की कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। स्पाइसजेट के शेयर सुबह के कारोबार में सात फीसदी से अधिक चढ़ गए। बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया। एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के मुनाफे में छह गुना की बढ़ोतरी हासिल की है। Q4 में मुनाफा बढ़कर 119.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY2023 में 17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल इनकम

विमानन कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया था कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 20 फीसदी घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये रह गई, जो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये थी। बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर सोमवार को 51.89 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 7.71 फीसदी बढ़कर 55.89 रुपये पर बंद हुआ था।

स्टॉक पर नतीजों का असर

तिमाही की जोरदार नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला। स्पाइसजेट के शेयर आज सुबह अपने पिछले क्लोजिंग 55.89 रुपये के मुकाबले 59 रुपये पर ओपन हुए। स्टॉक 60 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल तक पहुंचा। पिछले दो कारोबारी सेशन में इस एयरलाइन कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी से अधिक चढ़ा है।

End Of Feed