SpiceJet shares: स्पाइसजेट का शेयर 12 फीसदी उछला, जल्द NSE में भी होने वाली है लिस्टिंग
SpiceJet shares: स्पाइस जेट का शेयर दोपहर 2 बजे 11.70 फीसदी की उछाल के साथ 61.49 के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ ही शेयर ने आज 52 हफ्ते का हाई लेवल भी बना लिया है।
स्पाइसजेट धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है।
SpiceJet shares:विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी लिस्टेड करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। स्पाइस जेट का शेयर दोपहर 2 बजे 11.70 फीसदी की उछाल के साथ 61.49 के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ ही शेयर ने आज 52 हफ्ते का हाई लेवल भी बना लिया है। कंपनी ने एक साल में 51.23 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
शुरुआती कारोबार में दिखी थी 8 फीसदी बढ़त
वहीं वित्तीय उथल-पुथल से गुजर रही कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर सुबह के कारोबार में आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की। एयरलाइन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेशकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए, ‘‘ कंपनी जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर अपनी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करेगी।’’
धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही कंपनी
कंपनियों को एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए वित्त मापदंडों सहित विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ता है। स्पाइसजेट विमान पट्टेदारों के मुद्दों सहित कई बाधाओं से जूझ रही है और धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। विमानन कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसकी निदेशक मंडल की बैठक में कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited