Spicejet Share Price: स्पाइसजेट के शेयर में 9% की जोरदार तेजी, फ्लीट में शामिल करेगी 10 विमान

Spicejet Expansion Plans: ‘लाइव एयरक्राफ्ट फ्लीट ट्रैकिंग’ वेबसाइट प्लेनस्पॉटर.नेट के अनुसार, गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट के पास केवल 19 विमान ऑपरेशनल हैं, जबकि आठ अक्टूबर तक उसके 36 विमान बंद खड़े थे।

स्पाइसजेट की विस्तार योजना

मुख्य बातें
  • स्पाइसजेट के शेयर में उछाल
  • 9% की जोरदार तेजी
  • शामिल करेगी 10 विमान

Spicejet Expansion Plans: घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट अगले महीने तक अपने बेड़े में 10 विमान और जोड़ेगी। पहला विमान 10 अक्टूबर को बेड़े में शामिल किया जाएगा। स्पाइसजेट ने सोमवार को प्रेस रिलीज में कहा है कि इनमें से सात विमान पट्टे यानी लीज पर लिए जाएंगे, जबकि बंद खड़े तीन विमानों को फिर से बेड़े में शामिल किया जा रहा है। इस खबर के बीच स्पाइसजेट के शेयर में तेजी आई है। BSE पर करीब सवा 2 बजे स्पाइसजेट का शेयर 9 फीसदी की मजबूती के साथ 62.70 रु पर है। जबकि सोमवार को ये 57.56 रु पर बंद हुआ था। इसकी मार्केट कैपिटल 8000 करोड़ रु से थोड़ी अधिक है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 79.90 रु और निचला स्तर 34 रु रहा है। पिछले एक साल में स्पाइसजेट का शेयर 81 फीसदी चढ़ा है।

ये भी पढ़ें -

स्पाइसजेट के पास कितने विमान

‘लाइव एयरक्राफ्ट फ्लीट ट्रैकिंग’ वेबसाइट प्लेनस्पॉटर.नेट के अनुसार, गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट के पास केवल 19 विमान ऑपरेशनल हैं, जबकि आठ अक्टूबर तक उसके 36 विमान बंद खड़े थे।

End Of Feed