Spicejet Gets Invesmnent: कौन हैं वो कपल जो स्पाइसजेट में लगाएगा 1100 करोड़, पत्नी लड़ चुकी हैं राज्यसभा का चुनाव

Investment In Spicejet: नए निवेश और वारंटों के कंवर्जन के बाद स्पाइसजेट में इसके प्रमोटर अजय सिंह की मौजूदा हिस्सेदारी 56.49% से घटकर कम से कम 38.55% रह जाएगी। इसमें से भी सिंह की 37.9% हिस्सेदारी विभिन्न बैंकों के पास गिरवी है।

स्पाइसजेट में निवेश

मुख्य बातें
  • स्पाइसजेट को मिलेगा निवेश
  • कारोबारी दंपति करेंगे 1100 करोड़ का निवेश
  • घट जाएगी अजय सिंह की हिस्सेदारी

Investment In Spicejet: मुंबई के बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति स्पाइसजेट (Spicejet) में 19% हिस्सेदारी के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हरिहर और उनकी पत्नी मुंबई स्थित ग्रुप महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड के प्रमोटर हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वे रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर और रिटेल जैसे कई सेक्टरों में कारोबार करता है। 2016 में महापात्रा की पत्नी प्रीति को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया था। वे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ मुकाबले में आई थीं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - DOMS Share Price Listing Prediction: 1400 रु लिस्ट हुआ डोम्स का शेयर, IPO निवेशकों को 77% का फायदा

संबंधित खबरें

और किसके पास जाएगी स्पाइसेजट की हिस्सेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed