Spicejet Gets Invesmnent: कौन हैं वो कपल जो स्पाइसजेट में लगाएगा 1100 करोड़, पत्नी लड़ चुकी हैं राज्यसभा का चुनाव
Investment In Spicejet: नए निवेश और वारंटों के कंवर्जन के बाद स्पाइसजेट में इसके प्रमोटर अजय सिंह की मौजूदा हिस्सेदारी 56.49% से घटकर कम से कम 38.55% रह जाएगी। इसमें से भी सिंह की 37.9% हिस्सेदारी विभिन्न बैंकों के पास गिरवी है।
स्पाइसजेट में निवेश
मुख्य बातें
- स्पाइसजेट को मिलेगा निवेश
- कारोबारी दंपति करेंगे 1100 करोड़ का निवेश
- घट जाएगी अजय सिंह की हिस्सेदारी
Investment In Spicejet: मुंबई के बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति स्पाइसजेट (Spicejet) में 19% हिस्सेदारी के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हरिहर और उनकी पत्नी मुंबई स्थित ग्रुप महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड के प्रमोटर हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वे रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर और रिटेल जैसे कई सेक्टरों में कारोबार करता है। 2016 में महापात्रा की पत्नी प्रीति को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया था। वे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ मुकाबले में आई थीं।
और किसके पास जाएगी स्पाइसेजट की हिस्सेदारी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार वारंटों के इक्विटी में कंवर्जन के बाद एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड की स्पाइसजेट 3% हिस्सेदारी होगी, जबकि एलारा कैपिटल के पास कंपनी की 8% हिस्सेदारी होगी। पिछले हफ्ते कैश संकट से जूझ रही एयरलाइन ने घोषणा की थी कि इसे कई जगहों से फंड मिला है, जो इसके लिए लाइफलाइन है।
घट जाएगी अजय सिंह की हिस्सेदारी
मगर नए निवेश और वारंटों के कंवर्जन के बाद एयरलाइन में इसके प्रमोटर अजय सिंह की मौजूदा हिस्सेदारी 56.49% से घटकर कम से कम 38.55% रह जाएगी। इसमें से भी सिंह की 37.9% हिस्सेदारी विभिन्न बैंकों के पास गिरवी है।
क्या करेगी स्पाइसजेट फंडिंग का
एयरलाइन ने कहा कि वह जुटाए जा रहे 2,241.5 करोड़ रुपये का उपयोग टीडीएस (TDS), जीएसटी, भविष्य निधि (PF) आदि का भुगतान करने में करेगी। साथ ही ये लेनदारों के पिछले बकाया का निपटान, नए विमान खरीदने, विमानन टरबाइन ईंधन के लिए भुगतान, कर्मचारियों को वेतन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
सिंह ने कहा है कि इस निवेश से एयरलाइन को नई कैपेसिटी शामिल करने और लायबिलिटी कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही एयरलाइन कंफर्ट स्थिति में आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited