SpiceJet की बढ़ी मुश्किलें, क्रेडिट सुईस मामले में चेयरमैन अजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम

SpiceJet vs Credit Suisse: क्रेडिट सुईस मामले में स्पाइसजेट की मुश्किलें बढ़ गई है, सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन को 1.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है।

SpiceJet की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्रेडिट सुईस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कड़ी फटकार लगाई है, शीर्ष अदालत ने स्पाइसजेट को स्विट्जरलैंड की क्रेडिट सुईस को 1.5 मिलियन डॉलर का बकाया चुकाने का आदेश दिया है, खास बात ये कि इस बकाए को चुकाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन को 22 सितंबर तक का वक्त दिया है।

बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एयरलाइन सही समय पर भुगतान नहीं करती है, तो कोर्ट को 'कड़े कदम' उठाने होंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि स्पाइसजेट की दिक्कतें आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं।

End Of Feed