दिवालिया नहीं होगी Spicejet, जमीन पर खड़े जहाजों को फिर से करेगी ऑपरेशनल
स्पाइसजेट ने दिवालिया होने की योजना को सिरे खारिज किया है। बल्कि कंपनी ने कहा है कि ये अपना विस्तार करेगी और जमीन पर खड़े अपने विमानों को फिर से ऑपरेशनल बनाएगी।
स्पाइसजेट के दिवालिया होने की कोई योजना नहीं है
- स्पाइसजेट ने दिवालिया होने की योजना को किया खारिज
- जमीन पर खड़े विमानों को फिर से बनाएगी ऑपरेशनल
- सरकार से मिल गई है सहायता
गोफर्स्ट (Go First) के बाद स्पाइसजेट पर उठे सवाल
बता दें कि एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली एक कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के पास याचिका दाखिल करके स्पाइसजेट की दिवालिया प्रोसेस शुरू करने को कहा था। इस पर NCLT ने कंपनी को नोटिस जारी किया। कुछ दिन बाद अब स्पाइसजेट ने साफ किया है कि दिवालिया होने के लिए आवेदन करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है।
हाल ही में गोफर्स्ट (Go First) एयरलाइन कंपनी ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई किया है।
मिल गया 410 करोड़ का लोन
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि स्पाइसजेट को सरकार की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत एयरलाइन को 50 मिलियन डॉलर या 410 करोड़ रु का फंड मिल गया है। इससे कंपनी ने अपने ग्राउंडेड फ्लीट (जमीन पर खड़े जहाजों) को फिर करने ऑपरेशनल बनाने की प्रोसेस शुरू कर दी है।
इसके साथ ही एयरलाइन ने दिवालिया होने के लिए आवेदन करने की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है।
25 जहाजों को फिर से करेगी तैयार
ईटी की रिपोर्ट में एक एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि स्पाइसजेट के बेड़े में 67 विमान थे जिनमें बोइंग 737 (Boeing 737), बी737 मैक्स (B737 Max) और क्षेत्रीय जेट बॉम्बार्डियर-क्यू400 (Bombardier-Q400) शामिल थे। इनमें से 37 ऑपरेशनल हैं, जबकि 30 जहाज 3 मई तक सर्विस में नहीं थे।
पिछले हफ्ते, स्पाइसजेट ने कहा था कि इसने अपने बेड़े में 25 विमानों को फिर से शामिल करने के लिए 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी को इन 25 जहाजों को अलग-अलग कारणों से जमीन पर उतारना पड़ा।
जिन कंपनियों ने स्पाइसजेट को लीज पर जहाज दिए हैं, उन्होंने हाल ही में एयरलाइन के तीन विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए DGCA से संपर्क किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited