दिवालिया नहीं होगी Spicejet, जमीन पर खड़े जहाजों को फिर से करेगी ऑपरेशनल

स्पाइसजेट ने दिवालिया होने की योजना को सिरे खारिज किया है। बल्कि कंपनी ने कहा है कि ये अपना विस्तार करेगी और जमीन पर खड़े अपने विमानों को फिर से ऑपरेशनल बनाएगी।

स्पाइसजेट के दिवालिया होने की कोई योजना नहीं है

मुख्य बातें
  • स्पाइसजेट ने दिवालिया होने की योजना को किया खारिज
  • जमीन पर खड़े विमानों को फिर से बनाएगी ऑपरेशनल
  • सरकार से मिल गई है सहायता

Spicejet Has No Plan Of Insolvency : इंडियन लो कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट (Spicejet) की दिवालिया होने के लिए आवेदन करने की योजना नहीं है। इस बात की जानकारी कंपनी ने बीएसई (BSE) फाइलिंग में दी है। कंपनी ने कहा है कि इसका ध्यान जमीन पर खड़े विमानों को फिर से ऑपरेशनल बनाने और अपना विस्तार करने पर है।

संबंधित खबरें

गोफर्स्ट (Go First) के बाद स्पाइसजेट पर उठे सवाल

संबंधित खबरें

बता दें कि एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली एक कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के पास याचिका दाखिल करके स्पाइसजेट की दिवालिया प्रोसेस शुरू करने को कहा था। इस पर NCLT ने कंपनी को नोटिस जारी किया। कुछ दिन बाद अब स्पाइसजेट ने साफ किया है कि दिवालिया होने के लिए आवेदन करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed